New Honda City: जापानी कार कंपनी होंडा कार्स की कार होंडा सिटी ने साल 2020 में भारत में अपना परचम लहरा दिया है. ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने शुक्रवार को कहा कि 2020 में मिड साइज के सेडान सिटी सेगमेंट में 21,826 यूनिट की बिक्री के साथ वह पहले स्थान पर रही.  पीटीआई की खबर के मुकाबिक, कंपनी ने एक बयान में कहा कि जुलाई 2020 में पांचवीं पीढ़ी (5th Generation) की पूरी तरह से नई होंडा सिटी (New Honda City) भारतीय बाजार में पेश की गई. इसने फिर से अपने डिजाइन, तकनीकी कौशल, सुरक्षा और कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ स्टैंडर्ड को पार किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होंडा सिटी की हिस्सेदारी 41 प्रतिशत रही Honda City holds 41 percent stake in sales

खबर के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि दिसंबर 2020 में मिड साइज के सेडान की कैटेगरी में होंडा सिटी की हिस्सेदारी 41 प्रतिशत रही. कंपनी ने कहा कि यह मॉडल न सिर्फ अपने सेगमेंट में सबसे आगे रही बल्कि यह मध्यम आकार के सेडान सेगमेंट की कुल बिक्री को जुलाई से दिसंबर के दौरान 10 प्रतिशत बढ़ाने में भी सफल रही. जुलाई से दिसंबर 2020 की अवधि में होंडा सिटी की 45,277 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि साल भर पहले की समान अवधि में 41,122 यूनिट की बिक्री हो पाई थी.

(Honda)

होंडा सिटी को लगातार तराशा गया Honda City has been continuously upgraded

खबर के मुताबिक, होंडा कार्स इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) राजेश गोयल ने कहा कि सिटी ब्रांड भारत में होंडा के साथ-साथ चला है. होंडा सिटी को लगातार तराशा गया है और इसकी हर पीढ़ी ने उपभोक्ताओं को नई टेक्नोलॉजी और नए कौशल से रू-ब-रू कराया है. पिछले साल जुलाई में पांचवीं पीढ़ी की सिटी की पेशकश ने मध्यम आकार के सेडान खंड को बेदह शानदार तेजी दी.

न्यू होंडा सिटी की कीमत New Honda City Price

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक,  जुलाई 2020 में पांचवीं पीढ़ी (5th Generation) की न्यू होंडा सिटी की कीमत (एक्सशोरूम) भारत में  10 99 967 रुपये से शुरू होती है और 14 64 967 तक की रेंज में उपलब्ध है. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें