Honda CBR 650R 2022 bike: प्रीमियम बाइक के फैंस के लिए अच्छी खबर है. मार्केट में होंडा ने अपनी प्रीमियम बाइक होंडा सीबीआर 650आर (Honda CBR 650R) का नया एडिशन मंगलवार को लॉन्च कर दिया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बाइक की गुरुग्राम एक्सशोरूम कीमत 9.35 लाख रुपये रखी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Honda CBR 650R की बुकिंग 

खबर के मुताबिक, होंडा मोटरसाइकिल ने मंगलवार को बयान में कहा कि सीबीआर 650आर की बुकिंग कंपनी के बिगविंग टॉपलाइन शोरूम के जरिये की जा सकती है. कंपनी के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अत्सुशी ओगाता ने कहा कि सीबीआर 650आर का पावरफुल इंजन ‘एड्रेनालाइन रश और आरआर मशीनों’ के स्पोर्टी परफॉर्मेंस को दर्शाता है. नई सीबीआर 650आर के साथ ग्राहक मध्यम वजन वाली मोटरसाइकिल पर असली रोमांच का आनंद ले सकते हैं.

किन शहरों में डीलरशिप में हो रही बुकिंग

होंडा मोटरसाइकिल ने सीबीआर 650आर के लिए गुरुग्राम (हरियाणा), मुंबई (महाराष्ट्र), बेंगलुरु (कर्नाटक), इंदौर (मध्य प्रदेश), कोच्चि (केरल), हैदराबाद (तेलंगाना) और चेन्नई (तमिलनाडु) के अपने डीलरशिप केंद्रों पर बुकिंग शुरू कर दी है. बाइक के फीचर्स, लुक, इंजन का परफॉर्मेंस जबरदस्त हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

होंडा की इस बाइक ने बनाया रिकॉर्ड

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की 125cc की बाइक Honda Shine ने हाल ही में अपनी बिक्री के नया मुकाम हासिल किया है. बाइक ने 1 करोड़ यूनिट से भी ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी ने बाइक को साल 2006 में लॉन्च किया था. इस बाइक ने साल 2010 में दस लाख, साल 2014 में 30 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार किया था. बाइक ने साल 2017 तक बिक्री का आंकड़ा 50 लाख यूनिट और उसके बाद के साल में 70 लाख पर पहुंच गया था. कंपनी ने वर्ष 2020 तक शाइन की 90 लाख यूनिट बेचीं थीं.