Honda कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) अब Left Hand Driving वाली कारें भी बनाएगी. कंपनी के मुताबिक वह हाल ही में लॉन्‍च 5th जनरेशन की नई होंडा सिटी का निर्यात लेफ्ट हैंड ड्राइव वाले देशों को करना शुरू करेगी. यह पहली बार है जब कंपनी निर्यात के लिए भारत में लेफ्ट हैंड ड्राइव मॉडल्स का निर्माण कर रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HCIL के मुताबिक इसके जरिये कंपनी भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ पहल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगी. कंपनी ने गुजरात में पीपावाव पोर्ट और चेन्नई में एन्नोर पोर्ट से मिडिल ईस्ट देशों को पहला बैच रवाना करने के साथ ही 5वें जेनरेशन की होंडा सिटी का निर्यात शुरू कर दिया है. 

दक्षिण अफ्रीका को निर्यात

HCIL अगस्त, 2020 से दक्षिण अफ्रीका को नई होंडा सिटी के राइट हैंड ड्राइव मॉडल्स का निर्यात कर रही है. कंपनी अक्टूबर, 2020 से पड़ोसी देशों नेपाल और भूटान को भी इसका निर्यात कर रही है.

Honda City नई बेंचमार्क

होंडा कार्स इंडिया लि. के प्रेसिडेंट और सीईओ गाकू नाकानिशी ने कहा कि होंडा सिटी भारत में सेडान का एक बेंचमार्क है और इसके लेफ्ट हैंड ड्राइव मॉडल को पूरी तरह से नए बाजारों में निर्यात करना हमारे लिए भारत के व्यापार को मजबूत करने के लिए एक बड़ा मौका है. हमनें टापूकड़ा में स्थित अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को विश्व-स्तरीय एवं प्रशस्त बनाने के लिए निवेश किया हुआ है और यहां राइट हैंड और लेफ्ट हैंड दोनों ड्राइव मॉडल्स का निर्माण किया जा सकता है. इससे हमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों की मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी.

बिक्री के मामले में नंबर वन

कंपनी के मुताबिक दिसंबर 2020 में मिड साइज के सेडान की कैटेगरी में होंडा सिटी की हिस्सेदारी 41 प्रतिशत रही थी. कंपनी के अनुसार यह मॉडल अपने सेगमेंट के साथ मिड-साइज सेगमेंट की कुल बिक्री को जुलाई से दिसंबर के दौरान 10 प्रतिशत बढ़ाने में सफल रही. जुलाई से दिसंबर 2020 की अवधि में होंडा सिटी की 45,277 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि साल भर पहले समान अवधि में 41,122 यूनिट की बिक्री हुई थी. कंपनी के मुताबिक भारत में 5वें जेनरेशन की होंडा सिटी 10 99 967 रुपये से लेकर 14 64 967 तक की कीमत (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें