Honda Cars recalls: जापानी कार कंपनी होंडा कार्स (Honda Cars) ने भारत में 77,954 यूनिट कारों को वापस बुलाने की अनाउंसमेंट की है. हालांकि यह रिकॉल सलेक्टेड मॉडल के लिए है. कंपनी ने इस रिकॉल की वजह फ्यूल पंप में खराबी (Faulty fuel pumps) बताई है. कंपनी मुफ्त में ऐसे सभी कस्टमर्स की कार में फॉल्टी फ्यूल पंप्स को ठीक करेगी. खबर के मुताबिक, फ्यूल पम्प्स में डिफेक्टिव इम्पेलर्स में खराबी हो सकती है. अगर इसे रिपेयर नहीं किया गया तो आगे चलकर इंजन बंद होने या कार स्टार्ट न होने की समस्या आ सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मरम्मत देशभर में 17 अप्रैल से शुरू होगी (Repairs will start nationwide from April 17)

कस्टमर्स की कार को डीलरशिप में ठीक किया जाएगा. यह मरम्मत देशभर में फेज वाइज 17 अप्रैल से शुरू होगी. हर कार कस्टमर्स को व्यक्तिगत तौर पर संपर्क किया जाएगा. इसमें जनवरी-अगस्त 2019 के बीच बनी कार में खराबी पाई गई है. हालांकि सीआरवी मॉडल में जनवरी 2019 से सितंबर 2020 के बीच बनी कार में यह फॉल्ट है. 

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.