Honda Cars India: ऑटोमोबाइल सेक्टर से खबर है कि होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (Honda Cars India) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) प्लांट में कार मैनुफैक्चरिंग का काम रोक दिया है. सूत्रों ने आज यह जानकारी दी. जापान की होंडा मोटर कंपनी के पूर्ण स्वामित्व वाले इस प्लांट की शुरुआत साल 1997 में की गई थी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने अपनी कारों का प्रोडक्शन यहां भले ही रोक दिया है. लेकिन उसके कॉरपोरेट मुख्यालय, कलपुर्जा डिपार्टमेंट और रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) डिपार्टमेंट सहित दूसरे यूनिट में कामकाज होता रहेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की तरफ से कमेंट नहीं No comment from the company

खबर के मुताबिक हालांकि प्रोडक्शन या मैनुफैक्चरिंग रोके जाने को लेकर कंपनी ने इस पर फिलहाल कोई कमेंट नहीं की है. सूत्रों ने कहा कि फिलहाल कंपनी अपनी पूरी व्हीकल चेन के लिए राजस्थान के टपूकड़ा प्लांट पर निर्भर करेगी.

होंडा कार्स ने किया था वीआरएस ऑफर Honda Cars VRS offer

होंडा कार्स ने इस साल की शुरुआत में इस प्लांट से जुड़े लोगों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) पेश की थी, ताकि प्लांट की प्रोडक्टिविटी और क्षमता बढ़ाई जा सके. ग्रेटर नोएडा प्लांट में कंपनी सिटी, सीआर-वी और सिविक मॉडल का प्रोडक्शन करती है. यहां सालाना एक लाख कारों का प्रोडक्शन हो सकता है. टपूकड़ा प्लांट की क्षमता 1.8 लाख व्हीकल सालाना है.

जनवरी से कार होंगी महंगी Cars will be expensive from January

इस साल कोरोनावायरस के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान कार कंपनियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है, क्योंकि कई महीने तक मैनुफैक्चरिंग और सेल्स दोनों ही बंद हो गए. फेस्टिवल सीजन में फिर बिक्री ने रफ्तार पकड़ी. कच्चे माल और दूसरी सामग्री की लागत बढ़ने के चलते कार कंपनियां जनवरी से कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. अगले साल यानी जनवरी 2021 से भारत में Maruti Suzuki, Hyundai India, Mahindra & Mahindra, Kia Motors सहित कई कंपनियां दाम बढ़ाने जा रही है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें