Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने देश में Activa स्कूटर ब्रांड के 20 साल पूरे होने पर एक्टिवा 6जी (Activa 6G) का विशेष संस्करण (Honda Activa Special Edition) पेश किया था. कंपनी इस स्‍कूटर पर शानदार ऑफर लाई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी Honda Activa 6G स्कूटर खरीदने पर 100 फीसदी फाइनेंस की सुविधा दे रही है. इसके साथ 5000 रुपये का कैशबैक भी है. यह कैशबैक उन ग्राहकों को मिलेगा जो डेबिट या क्रेडिट कार्ड ईएमआई के जरिए पेमेंट करेंगे. कीमत की बात करें तो यह स्कूटर दो वैरिएंट STD और DLX में आता है. इनकी कीमत क्रमश: 66,799 रुपये और 68,544 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

ये हैं खासियतें (Honda Activa Specs)

कंपनी के मुताबिक Honda Activa के देश में 2.5 करोड़ ग्राहक और 20 साल लंबी यात्रा के मौके पर कंपनी ने एक्टिवा 6जी का 20वीं सालगिरह संस्करण पेश किया था. कंपनी के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और CEO आत्सुशी ओगाता ने कहा कि इस कहानी (Activa) का जन्म 20 साल पहले हुआ था.

Honda Activa Price

उनके मुताबिक जब होंडा ने भारत के सपनों की ताकत को समझकर अपना पहला मॉडल Honda Activa पेश किया था. तब से अब तक हर नई पीढ़ी के साथ Honda Activa ने भारतीय ग्राहकों को वक्त से आगे की वैश्विक प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराई है. 

Honda Activa 125

बता दें कि कंपनी ने Honda Activa 125 के BS VI वर्जन की कीमत में 955 रुपए की बढ़ोतरी की थी. वहीं BSVI Honda Unicorn बाइक और BSVI Dio स्‍कूटर की कीमत भी रिवाइज की. इससे पहले कंपनी ने Lockdown के दौरान Activa की कीमतें बढ़ाई थीं.

Honda Shine पर ऑफर

Honda 2,499 रुपये तक के डाउन पेमेंट की सुविधा भी दे रही है. इसके लिए इंटरेस्ट रेट 6.5 फीसदी रहेगा. कंपनी Activa 6जी के अलावा यही ऑफर अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Honda Shine 125cc पर भी पेश कर रही है. कीमत की बात करें तो होंडा शाइन की कीमत 70,478 रुपये से शुरू होती है.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें