Honda Activa H-smart: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने एक्टिवा स्कूटर का आज नया वेरिएंट भारतीय बाजार में उतार दिया है. Honda ने एक्टिवा का नया वेरिएंट जिसका नाम Activa H-smart को भारतीय बाजार में उतार दिया है. एक्टिवा का ये नया स्कूटर 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसकी शुरुआती कीमत 74,536 रुपए बताई जा रही है. ये कीमत एक्स शोरूम कीमत है और तीनों वेरिएंट की अलग-अलग कीमत है. कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स डाले हैं. न्यू एक्टिवा में ऑन बोर्ड डायनोस्टिक्स (OBD-2) और 3 ट्रिम्स के साथ लॉन्च किया गया है. कंपनी ने जो नए 3 वेरिएंट लॉन्च किए हैं, उसमें Honda Activa Smart Key, Activa Deluxe और Activa Standard शामिल हैं. 

तीनों वेरिएंट की क्या है एक्स-शोरूम कीमत

  • Honda Activa Smart Key - ₹80,537
  • Activa Deluxe - ₹77,036
  • Activa Standard - ₹74,536

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बिना चाबी के चलेगा स्कूटर

कंपनी ने जो स्कूटर लॉन्च किया है, वो स्मार्ट स्कूटर है और ये बिना चाबी के चलेगा. Honda Activa H-Smart स्कूटर में 6G (2023 एक्टिवा 6जी) टेक्नोलॉजी को भी लॉन्च किया है. ये कीलेस फंक्शन वाला एक्टिवा एच-स्मार्ट है. बता दें कि कंपनी ने पहली बार H-Smart टेक्नोलॉजी को पेश किया है. 

5 नए पेटेंट टेक्नोलॉजी मिलेगी

कंपनी ने होंडा एक्टिवा एच-स्मार्ट स्कूटर में पांच नए पेटेंट टेक्नोलॉजी एप्लीकेशंस मिलने का दावा किया है. इस स्कूटर को तीन ट्रिम्स के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें स्टैंडर्ड, डीलक्स और स्मार्ट होंगे जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 74,536 रुपये, 77,036 रुपये और 80,537 रुपये होगी. 

ये पेटेंट टेक्नोलॉजी की शामिल

  1. सिक्योरिटी (Honda Smart Key System)
  2. यूजेबिलिटी (Honda Smart Key System)
  3. रिलियबिलिटी (ACG Starter Controller)
  4. मेंटेन एबिलिटी (Air Cleaner)
  5. ड्राइविलिटी (Fuse Replacement)

नया स्मार्ट फाइंड फीचर भी शामिल

इस स्कूटर में ग्राहकों को एक नया स्मार्ट फाइंड फीचर भी मिलेगा. इस स्मार्ट key से यूजर स्कूटर को खोजने की कोशिश करता तो इस फीचर की मदद से स्कूटर रिस्पॉन्ड करता है. स्मार्ट चाबी के जरिए राइडर बिना फिजिकल चाबी का इस्तेमाल किए स्कूटर को लॉक और अनलॉक कर सकता है. 

खास बात ये है कि इस स्मार्ट चाबी के इस्तेमाल से स्कूटर का इंजन तब चालू किया जा सकता है जब वाहन चाबी के दो मीटर के दायरे में हो. यह इंजन स्टार्ट और स्टॉप स्विच के साथ भी आता है. हालांकि सबसे खास बात ये है कि ये स्कूटर 6जी टेक्नोलॉजी के बाद भी जिस कीमत पर उपलब्ध हो रहा है वो आम लोगों की जेब में एकदम फिट बैठता है.