Hero MotoCorp Price Hike: देश की सबसे बड़ी टू-व्हीकल कंपनी Hero MotoCorp जनवरी से अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा करने जा रही है. Hero ने गुरुवार को कहा कि वह 4 जनवरी, 2022 से अपने पूरे मॉडल रेंज की कीमतों में 2000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने जा रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा कि कंपनी 4 जनवरी, 2022 से अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. कीमतों में यह बढ़ोतरी इसलिए की जा रही है, ताकि बढ़ते इनपुट लागतों के प्रभाव को कम किया जा सके.

2000 रुपये तक महंगे होंगे वाहन

कंपनी ने कहा कि कमोडिटी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के प्रभाव को आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए मूल्य संशोधन आवश्यक हो गया है. कंपनी ने Hero के सभी वाहन 2000 रुपये कर महंगे होंगे. वृद्धि की सही मात्रा मॉडल और मार्केट पर निर्भर करेगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

Volkswagen ने भी बढ़ाया वाहनों के दाम

इसी तरह, ऑटोमेकर Volkswagen Passenger Cars India ने भी इनपुट और ऑपरेशन लागतों में वृद्धि के कारण 1 जनवरी से अपनी Polo, Vento और Taigun की कीमतों में वृद्धि करने का फैसला किया है. 

कंपनी ने बताया कि यह वृद्धि 2 से 5 फीसदी के बीच हो सकती है. कीमतों में यह वृद्धि नए Tiguan पर लागू नहीं होगा, जिसे अभी हाल ही में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया है.

कितनी होगी कीमतों में वृद्धि

Volkswagen Passenger Cars India के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा, "वर्षों से हमारा प्रयास हमारे ब्रांड, प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को अधिक सुलभ बनाने और Volkswagen को हमारे ग्राहकों के बीच पसंदीदा ब्रांड के रूप में स्थापित करने का रहा है. इनपुट और परिचालन लागत में पर्याप्त वृद्धि के कारण, हमने कीमतों में 2-5 फीसदी तक की बढ़ोतरी का फैसला किया है"

पिछले एक साल में कच्चे माल जैसे स्टील, एल्युमीनियम, तांबा और कीमती धातुओं की कीमतों में लगातार वृद्धि हुई है, जिससे ऑटोमोबाइल निर्माताओं को मॉडल की कीमतें बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया है.

मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, होंडा कार्स और स्कोडा जैसे कई कार निर्माता पहले ही अगले महीने से वाहनों की कीमतों में वृद्धि की बात कह चुके हैं.