Hero Motocorp virtual showroom:कोरोना महामारी का सीधा असर ऑटोमोबाइल कंपनियों की बिक्री पर देखा जा रहा है. ऐसे में कंपनियां बिक्री बढ़ाने के लिए इनोवेटिव तरीके अपना रही हैं. ऐसी ही पहल देश की टॉप टू-व्‍हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने की है. अगर आप हीरो की बाइक या स्‍कूटर करने की सोच रहे हैं, तो आपको अब कंपनी के शोरूम पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप घर बैठे ही अपनी पसंद की बाइक/स्‍कूटर खरीद पाएंगे. दरअसल, हीरो मोटोकॉर्प ने वर्चुअल शोरूम लॉन्‍च किया है, जिसके जरिए कस्‍टमर अपने पसंदीदा मॉडल को देख-समझ सकेंगे. कंपनी का कहना है कि कोविड19 के बढ़ते मामले के बीच कस्‍टमर बेहद सुविधाजनक डिजिटल एक्‍सपीरियंस के जरिए पसंदीदा मॉडल खरीद सकेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हीरो मोटोकॉर्प का कहना है कि वर्चुअल शोरूम के जरिए कस्‍टमर घर बैठे कंपनी की मोटरसाइकिल और स्‍कूटर्स को डिजिटली अनुभव कर खरीद सकते हैं. इस वर्चुअल शोरूम के जरिए ग्राहक मॉडल का 360 व्‍यू ले सकेंगे. इसमें कस्‍टमर डिजिटली पसंदीदा मॉडल के फीचर, डिजाइन और टेक्निकल स्‍पेशिफिकेशन की जानकारी अपने घर से आसानी से ले सकता है. 

डीलरशिप को मिलेगी मजबूती 

कंपनी का कहना है कि डिजिटलस सेल्‍स कंपनी की फिजिकल डीलरशिप्‍स को मजबूती देंगी. कंपनी के हेड सेल्‍स एंड आफ्टर सेल्‍स नवीन चौहान ने पीटीआई को बातया कि सोशल डिस्‍टेंसिंग और टेक सेवी कस्‍टमर्स की जरूरतों को देखते हुए हमने अपने संभावित ग्राहकों के लिए यह सर्विस शुरू की है.

उनका कहना है कि हम कस्‍टमर्स को ध्‍यान में रखते हुए अपनी प्रोडक्‍ट एवं सर्विसेज में वैल्‍यू एडिशन करते हैं और इसे जारी रखेंगे. चौहान ने बताया कि मैसेजिंग ऐप बेस्‍ड चैटबॉट सर्विस शुरू कने के बाद हमने अपनी कस्‍टमर्स को डिजिटल शोरूम का ऑप्‍शन दिया है. बता दें, हाल ही में हीरो मोटो-कॉर्प ने अपने सभी संयंत्रों में 22 अप्रैल से 1 मई तक प्रोडक्शन बंद रखने का फैसला किया है. 

मार्च में कुल 5.76 लाख मॉडल बेचे 

हीरो मोटोकॉर्प ने मार्च 2021 में कुल 5,76,957 टू-व्‍हीलर की बिक्री की थी. कंपनी ने पिछले साल मार्च में 3,34,647 दुपहिया बेचे थे.  हीरो मोटोकॉर्प ने वित्त वर्ष 2020-21 में 57,91,539 दुपहिया वाहनों की बिक्री की. हालांकि इससे पिछले वित्त वर्ष 2019- 20 में इसने कुल 64,09,719 गाडि़यां बेची थीं. 

Zee Business LIVE यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.