Hero Electric and Mahindra partnership: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड धीरे-धीरे बढ़ रही है तो अब कंपनियां भी अपनी तैयारी कर रही हैं. इसी कड़ी में बुधवार को ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) और महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स क्षेत्र में एक रणनीतिक करार की घोषणा की. पीटीआई की खबर के मुताबिक, दोनों मिलकर मार्केट डिमांड को पूरा करने में एक दूसरे का मदद करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हीरो इलेक्ट्रिक की बाइक महिंद्रा के प्लांट में बनेगी

खबर के मुताबिक, दोनों कंपनियों ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा कि इस पार्टनरशिप के तहत, बाजार की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी. इसके लिए महिंद्रा ग्रुप मध्य प्रदेश के पीथमपुर स्थित अपने प्लांट में हीरो इलेक्ट्रिक की लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑप्टिमा (Optima) और एनवाईएक्स (Hero Electric NYX) का विनिर्माण करेगा.

मांग को पूरा करने में सक्षम होगा

खबर के मुताबिक, बयान में कहा गया कि इस समझौते (Hero Electric and Mahindra partnership) के बाद और लुधियाना स्थित केंद्र का विस्तार करने से हीरो 2022 तक हर साल दस लाख इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण की मांग को पूरा करने में सक्षम होगा. हीरो इलेक्ट्रिक के प्रबंध निदेशक नवीन मुंजाल ने कहा कि पार्टनरशिप में दोनों कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में एक दूसरे के गहरी जानकारी का फायदा उठाएंगी और अगले कुछ सालों में नए प्रोडक्ट्स का निर्माण करेंगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

दोनों कारोबारों की संयुक्त ताकत का बेनिफिट मिलेगा

महिंद्र एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक (ऑटो ऐंड फार्म) राजेश जेजुरिकर ने कहा कि इस रणनीतिक साझेदारी (Hero Electric and Mahindra partnership) से दोनों कारोबारों की संयुक्त ताकत का बेनिफिट मिलेगा. इससे पहले महिंद्रा ग्रुप को लेकर भी खबर आई थी कि वह अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट पर विशेष फोकस करने की योजना बना रही है और इसके लिए वह पार्टनरशिप भी करने के विकलप को खुला रखेगी.