साल 2019 भारतीय कार बाजार (Indian car market) के लिए कम डिमांड के बावजूद खास रहा. इसकी खास वजह से बाजार में नई-नई कारों की लॉन्चिंग. कुछ नई कंपनियों ने आते ही धमाल कर दिया तो कुछ कंपनियों ने एसयूवी (SUV) में अच्छा परफॉर्मेंस किया. यही वजह रही कि इस साल गूगल में भारतीयों ने कार को सर्च करने में एक तरह से नया ट्रेंड स्थापित किया है. रशलेन की खबर के मुताबिक, भारत में टॉप 10 सर्च की जाने वाली गाड़ियों में भारत में सबसे आगे मारुति सुजुकी (MARUTI SUZUKI) की बलेनो (BALENO) रही.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में 2019 में सर्च की गई ये टॉप 10 कारें

  1. मारुति बलेनो (Maruti BALENO)
  2. ह्युंदई वेन्यू (Hyundai VENUE)
  3. टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner)
  4. एमजी हेक्टर (MG HECTOR)
  5. महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300)
  6. किया सेल्टॉस (KIA Seltos)
  7. होंडा सिविक (Honda CIVIC)
  8. रेनॉ ट्राइबर(Renault Triber)
  9. ह्युंदई ग्रैंड आई10 (Hyundai Grand i10)
  10. टोयोटा ग्लांजा (Toyota GLANZA)

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इन सर्च में सबसे खास बात यह रही कि भारत में बिल्कुल नए ब्रांड के तौर पर Kia Seltos और MG Hector को टॉप में रखा. यानी नए ब्रांड के बावजूद भारतीयों को इनकी कारों में काफी रुचि है. बता दें, वर्ष 2018 में गूगल पर भारत में सबसे ज्यादा होंडा अमेज (Honda AMAZE) को सर्च किया गया था.