Tata motors mini SUV PUNCH launch: ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) फेस्टिव सीजन के दौरान अपनी मिनी एसयूवी 'पंच' (mini SUV Punch) को लॉन्‍च करेगी. Tata PUNCH कंपनी की H2X कॉन्‍सेप्‍ट पर बेस्‍ड है, जिसे कंपनी ने ऑटो एक्‍सपो 2020 (Auto Expo 2020) में शोकेस किया था. यह कंपनी की कॉम्‍पैक्‍ट SUV नेक्‍सान (Nexon) के नीचे की कैटेगरी में होगी. उम्‍मीद की जा रही है कि इस साल दिवाली के आसपास 'पंच' मार्केट में होगी. इस एसयूवी को इम्‍पैक्‍ट 2.0 डिजाइन लैंग्‍वेज (Impact 2.0 design language) पर डेवलप किया गया है.

ALFA आर्किटेक्‍चर पर टाटा की पहली SUV

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PUNCH टाटा मोटर्स की पहली एसयूवी होगी, जो ALFA आर्किटेक्चर (Agile Light Flexible Advanced Architecture) पर डेवलप की गई है. टाटा मोटर्स का कहना है कि इस फेस्टिव सीजन में इसका नेशनल लॉन्‍च होगा. 'पंच' स्‍पोट्र्स डायनेमिक्‍स के साथ एक टफ यूटिलिटी है. हालांकि, कंपनी ने इसकी ज्‍यादा जानकारी शेयर नहीं की है. 

PUNCH: SUV फैमिली का चौथा एडिशन  

टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट (पैसेंजर व्‍हीकल बिजनेस यूनिट) शैलेष चंद्रा का कहना है, ''टाटा पंच एक एनर्जेटिक व्‍हीकल है. इसके साथ कहीं भी सफर किया जा सकता है.'' उन्‍होंने कहा कि पंच कस्‍टमर्स की जरूरतों को पूरा करेगा. ये उन कस्‍टमर्स के लिए डेवलप की गई है, जो कॉम्पैक्ट सिटी कार में SUV के फीचर्स ढूंढ रहे हैं. पंच, टाटा मोटर्स की एसयूवी फैमिली का चौथा एडिशन है. टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान पहली बार पंच को HBX कॉन्सेप्ट माइक्रो-एसयूवी के रूप में शो‍केस किया था.