FASTag को लेकर ताजा खबर है. सेंट्रल रोड मिनिस्‍टर नितिन गडकरी ने कहा है कि 1 जनवरी 2021 से सभी Cars और दूसरे वाहनों के लिए FASTag को जरूरी किया गया है. गडकरी ने गुरुवार को यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कहा कि अब तक जो छूट कुछ वाहनों को दी जा रही थी, उसे खत्म कर दिया गया है और सभी वाहनों के लिए FASTag जरूरी कर दिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्र सरकार ने इस साल नवंबर में 1 जनवरी से सभी वाहनों के लिए FASTag जरूरी करने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी थी. FASTag 2011 में लागू की गई थी और 2018 तक वाहन FASTag का इस्तेमाल कर रहे थे. 2017 के बाद बिके सभी वाहनों के लिए FASTag को जरूरी कर दिया था. इस व्यवस्था से सभी वाहनों को Toll प्लाजा पर पेमेंट के लिए नहीं रुकना पड़ेगा और यात्रा में समय की बचत होगी.

FASTag जरूरी है

बता दें कि 1 जनवरी 2021 से देश के सभी टोल नाकों पर FASTag जरूरी हो गया है. Digital पेमेंट को बढ़ावा देने और Toll प्लाजा पर लगने वाली गाड़ियों की लंबी लाइन से छुटकारा पाने के लिए यह सिस्टम जरूरी किया गया है. सरकार के इस ऐलान के बाद से सभी लोग वाहनों पर FASTag का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके साथ ही NHAI ने क्‍लीयर किया है FASTag को वहीं से Recharge कराएं, जहां से उसे खरीदा हो. यानि जिस बैंक से उसे लिया है वहीं Recharge कराना होगा.

FASTag Recharge

अगर ग्राहक दूसरे बैंक से FASTag रीचार्ज कराता है तो उसे 2.5% लोडिंग चार्ज देना होगा. यानि अगर 1 हजार रुपए का Recharge कराया तो 25 रुपए ज्‍यादा देने होंगे. इसके साथ ही FASTag को मोबाइल नंबर की तरह Port भी कर पाएंगे. अगर आपका FASTag होल्‍डर सर्विस में कौताही बरत रहा है तो आप उसे Port करा सकते हैं.

FASTag Port

ग्राहक FASTag उस बैंक या एजेंसी को रिटर्न कर देगा और दूसरे बैंक से उसे ले सकता है. इसमें कार नंबर पहले वाला ही रहेगा. ग्राहक 3 महीने तक असंतुष्‍ट रहने के बाद ही Port सर्विस अपना पाएंगे.

यहां से ले सकते हैं FASTag

देश के लगभग सभी बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक जैसे SBI, ICICI, HDFC, AXIS BANK से FASTag ले सकते हैं. अमेज़न से भी ऑनलाइन FASTag खरीद सकते हैं. PAYTM के जरिये भी FASTag खरीदा जा सकता है. बड़े पेट्रोल पंप पर भी फास्टैग खरीदने की सुविधा है. NHAI की ओर से FASTag की फ्री सुविधा के लिए सभी टोल प्लाजा पर बिक्री केंद्र लगाए गए हैं.

1 जनवरी से सर्विस (Fastag changes toll plaza 1 January)

1 जनवरी, 2021 से टोल प्लाजा की सभी कैश लेन को भी FASTag लेन में बदला जाएगा. 1 जनवरी से किसी भी टोल प्लाजा पर नकद भुगतान नहीं होगा. ऐसे में अगर आपके पास फास्टैग नहीं है तो आपकी गाड़ी टोल से पास नहीं हो पाएगी. अगर गाड़ी निकालनी है तो एक खास सर्विस का इस्तेमाल करना होगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल प्लाजा पर प्री-पेड टच-एंड-गो कार्ड पेश करेगा. टोल प्लाजा पर भीड़भाड़ को रोकने के लिए 1 जनवरी से सभी हाइब्रिड लेन पर प्री-पेड कार्ड सुविधा शुरू की जाएगी.

No Cash transactions at toll plaza

1 जनवरी से टोल प्लाजा पर कोई नकद लेनदेन नहीं होगा. यह सुविधा धीरे-धीरे सभी लेन को डेडिकेटेड फास्टैग लेन में बदल दिया जाएगा. जिनके पास फास्टैग नहीं है, उन्हें दोगुनी टोल रकम का जुर्माना देना होगा. हालांकि, ये प्री-पेड कार्ड नकद लेनदेन के विकल्प के रूप में काम करेंगे.

Zee Business Live TV