Sahakar Taxi News: देश के लगभग हर राज्य में ओला और उबर कपनियां अपनी सेवाएं दे रही है. ओला-उबर से सफर करने वाले लोगों की तादाद में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है. सोशल मीडिया पर ग्राहकों की तरफ से कई बार ओला-उबर को लेकर शिकायतें भी आती रही है. लेकिन इसके बावजूद कंपनी के बिजनेस पर कुछ खास फर्क देखने को नहीं मिला. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओला-उबर की तरह अब नेशन टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्ट कॉअपरेटिव फेडरेशन लि. (एनएफटीसी) जल्दी ही नई परिवहन सेवा ‘सहकार टैक्सी’ शुरू करेगी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यह सेवा ओला और उबर की तरह होगी और इसका मकसद लाखों लोगों को रोजगार देना है. एनएफटीसी के इस कदम से लाखों लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

जानिए एनएफटीसी ने अपने बयान में क्या कहा

एनएफटीसी ने एक बयान में कहा कि इसके अलावा सहकारी संस्थान एवं यात्रा और पर्यटन के जरिए भी एक कूरियर सेवा शुरू की जाएगी. बयान के अनुसार, एनएफटीसी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में एक नया केंद्रीय बोर्ड कार्यालय और यूट्यूब चैनल शुरू किया है. इस नए ढांचे का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रकल्प सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी एन ठाकुर ने किया था.