उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में आने वाले कुछ दिनों में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जाएगा. इसी दौरान अयोध्या में काफी हलचल रहेगी और ट्रांसपोर्टेशन को लेकर भी एक्शन देखने को मिलेगा. अब ऐसे में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (eMaaS) में अग्रणी ETO मोटर्स को उत्तर प्रदेश में पांच सौ इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर्स (e3Ws) के बेड़े को तैनात करने और प्रबंधित करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए लेटर ऑफ अवॉर्ड (एलओए) ने ईटीओ मोटर्स को लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, मथुरा और गोरखपुर शहरों में इन इलेक्ट्रिक 3-पहिया वाहनों को तैनात करने की जिम्मेदारी दी है.

अयोध्या में कम होगा पॉल्यूशन!

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ETO मोटर्स को मंदिर के ऐतिहासिक उद्घाटन के अवसर पर अयोध्या पर विशेष ध्यान देने के साथ तैनाती शुरू करने के लिए प्राधिकरण प्राप्त हुआ है. अयोध्या में रणनीतिक लॉन्च का उद्देश्य पवित्र स्थल पर आने वाले भक्तों को सुविधा प्रदान करना है, जो सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में विद्युत गतिशीलता के एकीकरण के लिए एक महत्वपूर्ण शुरुआत है.

अयोध्या में यह रणनीतिक लॉन्च महज़ बुनियादी ढांचे के विकास से कहीं अधिक है. यह तकनीकी प्रगति और सांस्कृतिक श्रद्धा का सामंजस्यपूर्ण मिश्रण है. श्रद्धालुओं को लाने-ले जाने और कनेक्टिविटी की सुविधा के लिए e3W की शुरुआत करके ETO मोटर्स शहर को एक स्थायी भविष्य की ओर ले जाने के साथ-साथ अयोध्या के ऐतिहासिक महत्व का सम्मान कर रहा है. ई3डब्ल्यू प्रदूषण को कम करके और इसके प्राचीन वातावरण को बनाए रखकर शहर की पवित्रता को संरक्षित करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है.

UBER के साथ पार्टनरशिप करेगी कंपनी

ETO मोटर्स शहरी परिवहन के लिए एक स्थायी और कुशल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समाधान बनाने के लिए UBER के साथ भी साझेदारी कर रही है. उबर के व्यापक नेटवर्क और इनोवेटिव राइड-शेयरिंग प्लेटफॉर्म के साथ इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी में ईटीओ मोटर्स की विशेषज्ञता को जोड़कर, साझेदारी का उद्देश्य लोगों के शहरों में घूमने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाना है.

कंपनी लगाएगी ईवी चार्जिंग स्टेशन

वाहन परिनियोजन के साथ, ईटीओ मोटर्स की सहायक कंपनी, ट्रिनिटी क्लीनटेक, व्यापक इलेक्ट्रिक गतिशीलता समाधानों के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए, लक्षित शहरों में 50-70 ईवी चार्जिंग स्टेशनों का एक मजबूत नेटवर्क स्थापित कर रही है. 

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में दूरदर्शी कंपनी टीसीपीएल ने 3-पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए फास्ट-चार्जिंग बुनियादी ढांचा स्थापित करने के लिए बीपीसीएल (भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी बनाई है. इस सहयोगात्मक प्रयास का लक्ष्य न केवल अयोध्या में बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश राज्य में बीपीसीएल आउटलेट्स पर फास्ट-चार्जिंग स्टेशन स्थापित करना है. यह पहल ईटीओ मोटर्स को उसके इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर बेड़े के लिए कुशल चार्जिंग समाधान प्रदान करने में सहायता करने के लिए डिज़ाइन की गई है.