Hero Electric: पर्यावरण की बदतर हालत और ग्लोबल वॉर्मिग के बढ़ते खतरे को देखते हुए दुनिया में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है. देश में अब ज्यादातर कार या टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने पर जोर डाल रही हैं और इसके लिए देश में इकोसिस्टम भी तैयार किया जा रहा है. इसी सिलसिले में देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) 3 साल में एक लाख चार्जिंग स्टेशन लगाने की योजना लेकर आई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live यहां देखें

बिना बैटरी के केवल 50 हजार रुपये में खरीद सकेंगे ये धांसू E-Scooter, जानें क्या है कंपनी की स्कीम

यूजर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं

बता दें कि इस करार के तहत यूजर्स को चार्जर मोबाइल एप्लिकेशन और वेबसाइट दी जाएगी. इसकी मदद से ईवी मालिक आसानी से अपने नजदीकी चार्जिंग स्टेशनों का पता लगा सकेंगे. इसके साथ ही वे बुकिंग स्लॉट का भी पता लगा सकेंगे. 

कंपनी के CEO का बयान

हीरो इलेक्ट्रिक के CEO सोहिंदर गिल ने कहा कि हमारा मानना है कि देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर के विकास के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क का होना जरूरी है. इस करार के तहत चार्जिंग स्टेशन कंपनी की ओर से लगाए गए चार्जिंग स्टेशनों पर आसानी से स्लॉट की बुकिंग और पेमेंट किया जा सकेगा.