EICMA 2023 Hero MotoCorp Unveiled New Products: देश की दिग्गज टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hero MotoCorp ने इटली के मिलान में चल रहे EICMA में अपने कुछ नए प्रोडक्ट्स को शोकेस किया है. बता दें कि इटली के मिलान में दुनिया का सबसे बड़ा टू-व्हीलर एक्सपो EICMA 2023 का आयोजन हुआ है, जहां अलग-अलग ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट्स को शोकेस कर रही हैं. इसी सिलसिले में Hero MotoCorp ने इस एक्सपो में अपने कुछ नए प्रोडक्ट्स को पेश किया है. इसमें 3 कॉन्सैप्ट व्हीकल्स और 3 प्रोडक्शन रेडी व्हीकल्स को लॉन्च किया गया है. ये प्रोडक्ट्स पूरी दुनिया के लिए उपलब्ध होंगे. इसके अलावा कंपनी ने 2024 के मिड तक स्पेन, फ्रांस और यूके में अपना विस्तार करने की योजना पर भी बात कही है. कंपनी ने इस एक्सपो में कुल 6 प्रोडक्ट्स पेश किए, जिनके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स कुछ इस तरह हैं. 

Xoom 125R

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने EICMA 2023 एक्सपो में इस स्कूटर को शोकेस किया है. कंपनी का कहना है कि ये परफेक्ट एयरोडायनामिक्स पर बेस्ड है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस स्कूटर में 125 सीसी का इंजन मिलता है. इसके अलावा एडवांस LED लाइटिंग पैकेज, सिक्वेंशियल LED और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर और टर्न बाय टर्न नेविगेशन भी दिया है. 

Xoom 160

कंपनी ने अपने Xoom ब्रांड को बढ़ाते हुए कंपनी ने Xoom 160 को भी पेश किया. कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर में यूजर्स को सब कुछ एक्स्ट्रा मिलेगा. कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर में एक्स्ट्रा स्पेस, एक्स्ट्रा कंफर्ट, एक्सट्रा सुपिरियोरिटी और एक्सट्रा रोड प्रेजेंस मिलेगी. इस स्कूटर में 156 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा. स्कूटर में 14 इंच के लार्ज व्हील्स मिलते हैं. इसके अलावा स्मार्ट Key, रिमोट सीट ओपनिंग, स्मार्ट फाइंड, डुअल चैम्बलर LED हेडलैम्प और LED टेल लैम्प मिलते हैं. 

Hero Vida V1 Pro

कंपनी ने भारत में इस स्कूटर को अक्टूबर 2022 में लॉन्च किया था और अब इस स्कूटर को यूके और यूरोप में बेचने की तैयारी है. इस स्कूटर के पास 24 घंटे में 1780 किलोमीटर की डिस्टेंस कवर करने का रिकॉर्ड है. स्कूटर में रिमूबेवल बैटरी का ऑप्शन मिलता है. इस स्कूटर में क्रूज़ कंट्रोल, बूस्ट मोड, 7 इंच का TFT टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

Concept 2.5R XTunt

इस ऑटो एक्सपो में कंपनी ने Concept 2.5R XTunt को भी पेश किया. ये एक तरह से ऑफ रोडिंग बाइक होगी. इस बाइक में कॉर्निंग पर फोकस किया गया है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक लाइटवेट चेसिस, पावरफुल इंजन और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आएगी. बाइक में लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाएगा. इसके अलावा एडजेस्टेबल मोनो रियर सस्पेंशन भी मिलेगा. 

Concept Lynx (Off Road Electric Motorcycle)

Lynx कैट से इंस्पायर होकर इस बाइक का डिजाइन तैयार किया गया है. ये एक ऑफ रोड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, इसलिए कंपनी ने इसमें हाइ परफॉर्मेंस मोटर दिया है. 0 rpm पर ही ये बाइक हाई पावर और हाई टॉर्क जनरेट करेगा. बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिया जाएगा, जिसकी वजह से ये बाइक कमाल की ऑफ रोडिंग करेगी. 

Concept Acro (Kids’ Electric Bike)

कंपनी ने बच्चों के लिए भी इलेक्ट्रिक बाइक का कॉन्सैप्ट पेश किया. ये बाइक 3-9 साल के बच्चे को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. इसमें 3 प्वाइंट एडजस्टेबल फ्रेम मिलेंगे. ये एक इलेक्ट्रिक बाइक होगी, तो घर में इस्तेमाल होने वाली बैटरी से भी काम बन जाएगा. कंपनी ने सेफ्टी का खास तौर पर ख्याल रखा है.