Best premium hatchback in india 2021: अगर आप प्रीमियम हैचबैक (best premium hatchback in india) में कोई कार खरीदना चाहते हैं तो इस दिवाली (Diwali 2021) आप अपनी पंसदीदा हैचबैक घर ला सकते हैं. देश में फिलहाल मारुति (Maruti), टोयोटा (Toyota), ह्युंदई (Hyundai) सहित कई कंपनियों की प्रीमियम हैचबैक मॉडल काफी पॉपुलर हैं. इन कारों की कीमत भी करीब-करीब एक जैसी ही हैं. ऐसे में आप इन कारों पर विचार कर सकते हैं. कंपनियां इन कारों पर फिलहाल ऑफर भी दे रही हैं. इसमें कैश बेनिफिट सहित कई दूसरे ऑफर भी शामिल हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति सुजुकी बलेनो

मारुति सुजुकी की एक प्रीमियम हैचबैक कार है मारुति बलेनो (Maruti Suzuki Baleno). इसे आप एक्स-शोरूम कीमत 5.99-9.45 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें 1.2 लीटर Dual VVT Petrol Engine है. पेट्रोल वेरिएंट में कार की माइलेज 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर है. कार का स्टाइलिश लुक, इंटीरियर और फीचर्स बजट के मुताबिक खरे उतरते हैं. सेफ्टी के लिए दो एयरबैग भी लगे हैं. मारुति इस कार के लिए आकर्षक दरों पर फाइनेंस की भी सुविधा दे रही है. इसके लिए कस्टमर सपोर्ट नंबर- 8929400594 पर संपर्क कर सकते हैं.

Hyundai आई20

Hyundai की प्रीमियम हैचबैक Hyundai i20 कार परफॉर्मेंस के मामले में काफी पॉपुलर है. दिवाली में प्रीमियम हैचबैक में एक अच्छा ऑप्शन है. यह कार आपको पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है. इसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 691,200 लाख रुपये से शुरू होती है. इसकी टॉप वेरिएंट की कीमत 10,76,800 रुपये है. कार में 1.2 लीटर और 1 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 U2 डीजल इंजन का ऑप्शन है. 31 अक्टूबर 2021 तक आप इस कार पर शानदार 40 हजार रुपये तक का बेनिफिट भी ले सकते हैं.

टाटा ऑल्ट्रोज

टाटा मोटर्स की नई और बेहद पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक टाटा ऑल्ट्रोज (Tata Altroz) आपकी पसंद हो सकती है. यह कार 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली भारत की सबसे सेफ हैचबैक कार है. इसकी एक्सशोरूम कीमत 5.85 - 9.59 लाख रुपये है. कंपनी ने इसका डार्क एडिशन भी हाल में पेश किया है. यह कार भी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन है.

टोयोटा ग्लांजा

टोयोटा की प्रीमियम हैचबैक कार है टोयोटा ग्लांजा (Toyota Glanza). इसकी दिल्ली में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.34 लाख रुपये हैं. इसका टॉप वेरिएंट 9.45 लाख रुपये है. इसमें 1.2 लीटर (1197 cc) पेट्रोल इंजन  (66 kW (89.7 PS) @ 6000 rpm) है. इसमें आपको सेफ्टी फीचर्स भी अच्छे मिलेंगे.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

फॉक्सवैगन पोलो

अगर आप फॉक्सवैगन ब्रांड के फैन हैं तो आप इस दिवाली इनकी प्रीमियम हैचबैक फॉक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo) भी खरीद सकते हैं. इस कार को 6.16 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इसमें 1.0 लीटर MPI और 1.0L TSI इंजन का ऑप्शन है. कार की डिजाइन, फीचर्स और परफॉर्मेंस आपको शानदार एक्सपीरियंस कराएंगे.