BIS Helmet: भारतीय कंपनी डीटल (Detel) ने दावा किया है कि उसने दुनिया में सबसे सस्ता सर्टिफाइड हेलमेट (BIS Certified Helmet) बनाया है. कंपनी ने अपने नए हेलमैट Detel TRED को बीआईएस सर्टिफिकेशन (BIS Certification) के मुताबिक तैयार किया है. इसकी कीमत महज 699 रुपये रखी गई है. हाल ही में मोटर वाहन कानून के तहत टू व्हीलर्स चालकों और सवारियों के लिए सरकार ने भारत में सिर्फ बीआईएस सर्टिफिकेशन वाले हेलमेट बनाने और बिक्री करना जरूरी कर दिया है. ऐसे में यह नया हेलमेट बाजार में बाकी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां से खरीद सकते हैं (Sale of Detel TRED Helmet)

कंपनी का कहना है कि यह हेलमेट सहूलियत और मजबूती को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. सामान्य कस्टमर चाहें तो इसे डीटल की ऑफिशियल वेबसाइट www.detel-india.com पर और अमेजन की वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं. हां, अगर आप थोक में खरीदने वाले कस्टमर हैं तो आप इसके लिए www.B2BAdda.com पर विजिट कर सकते हैं. 

(Detel)

सस्ता और कस्टमर्स के लिए सुरक्षित हेलमेट (Cheap and safe helmets for customers)

अपने हेलमेट TRED को पेश करने के मौके पर डीटल के संस्थापक योगेश भाटिया ने कहा कि हेलमेट प्रो़डक्शन के क्षेत्र में तेजी से उभरती कंपनी के तौर पर डीटल का यह हेलमेट सस्ता भी है और कस्टमर्स के लिए सुरक्षित भी है. कई कस्टमर्स सड़क किनारे घटिया क्वालिटी के हेलमेट पर ही भरोसा करने लगे हैं जिनसे मकसद पूरा नहीं हो पाता है और जान का खतरा बना रहता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

रिमूवेबल इंटीरियर से लैस है हेलमेट  (Helmet is equipped with removable interior)

कंपनी का कहना है कि एजवांस टेक्नोलॉजी और क्वालिटी का इस्तेमाल करते हुए कंपनी ने टिकाऊ, ट्रेंडी, किफायती, महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए इस्तेमाल होने वाला यह हेलमेट डेवलप किया है. इसे बाइक सवारों के हर रोज के इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए किया गया है. यह बीआईएस सर्टिफिकेशन (Bureau of Indian Standards) हेलमेट रिमूवेबल इंटीरियर से लैस है. इस हेलमेट का वाइजर स्क्रैच फ्री है और रात में भी बाइक चलाने के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसके हेड पर रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं.