Nitin Gadkari Green Hydrogen Car: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि वह जल्द दिल्ली की सड़कों पर एक ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली कार चलाएंगे. उन्होंने कहा कि वह भारत में ग्रीन हाइड्रोजन (Green Hydrogen) के उपयोग को बढ़ाने की योजना पर काम कर रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नितिन गडकरी (Nitina Gadkari) ने कहा कि वह कचरे को भी काम में इस्तेमाल (create value from waste) करने की कल्पना करते हैं. कुछ भी बेकार नहीं होता है, बस उसमें वैल्यू ऐड करने की आवश्यकता होती है. उन्होंने कहा कि वह भारतीय शहरों में बसों, ट्रकों और कारों के चलने के लिए ग्रीन हाइड्रोजन (green hydrogen) के इस्तेमाल के उपयोग की योजना बना रहे हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

सीवेज के पानी और कचरे से बनेगा ग्रीन हाइड्रोजन

एक सम्मेलन में बोलते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "मेरी भारत में ग्रीन हाइड्रोजन (green hydrogen) पर बसें, ट्रक और कार चलाने की योजना है, जो शहरों में सीवेज के पानी (sewage water) और सॉलिड कचरे (solid waste) के इस्तेमाल से बनाए जाएंगे."

उन्होंने कहा कि मैं कचरे को भी इस्तेमाल में लाने की योजना पर काम कर रहा हूं.

नितिन गडकरी चलाएंगे ग्रीन हाइड्रोजन वाली कार

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने लोगों को यह विश्वास दिलाने के लिए कि कचरे और सीवेज के पानी से निकाले गए हाइड्रोजन से वाहन चल सकते हैं, उन्होंने एक पायलट प्रोजेक्ट कार खरीदा है. इस कार में फरीदाबाद में एक ऑयल रिसर्च इंस्टीट्यूट में बनाया जा रहा ग्रीन हाइड्रोजना डाला जाएगा. गडकरी ने कहा कि लोगों को विश्वास दिलाने के लिए मैं खुद सड़कों की सैर करूंगा.