• होम
  • तस्वीरें
  • Premium Hatchback में इन 5 मॉडल की है मार्केट में धूम, स्टाइलिश लुक और फीचर्स से लैस हैं ये कारें, जानें कीमत

Premium Hatchback में इन 5 मॉडल की है मार्केट में धूम, स्टाइलिश लुक और फीचर्स से लैस हैं ये कारें, जानें कीमत

Premium hatchback october 2022: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), टाटा मोटर्स (Tata Motors) सहित कुछ कंपनियों की कारें आपकी पसंद बन सकती हैं.
Updated on: October 14, 2022, 02.12 PM IST
1/5

मारुति सुजुकी की बलेनो

मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो (Baleno) प्रीमियम हैचबैक में सबसे ज्यादा डिमांडिंग कार है. मारुति सुजुकी बलेनो की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत तो 6.49 लाख रुपये है. इसके सबसे टॉप वेरिएंट अल्फा पेट्रोल एजीएस की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 9.71 लाख रुपये है. कार में फीचर्स शानदार मिलेंगे. इसमें 1.2 L K Series Dual Jet, Dual VVT  इंजन लगा है. इसमें डुअल टोन इंटीरियर्स, क्रूज कंट्रोल, रीयर यूएसबी टाइप ए और सी टाइप चार्जर, रीयर एसी वेंट, यूवी कट ग्लास जैसे फीचर्स हैं.कार में हेड अप डिस्प्ले भी लगा है. छह एयरबैग लगे हैं.

2/5

टाटा मोटर्स की ऑल्ट्रोज

टाटा मोटर्स की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है प्रीमिय हैचबैक Tata Altroz. इस कार की शुरुआती मुंबई एक्सशोरूम कीमत 6.30 लाख रुपये है. डार्क सहित कई वेरिएंट में यह कार उपलब्ध है. यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन है. कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा, वॉयस अलर्ट, पार्किंग असिस्टेंस,हाइट एडजस्टेबल सीट बेल्ट, ऑटो पार्क लॉक सहित ढेरों फीचर्स हैं.

3/5

Hyundai की i20

Hyundai की प्रीमियम हैचबैक Hyundai i20 भी इस सेगमेंट में एक शानदार कार है. इसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 7.07 लाख रुपये से शुरू होती है, इसका टॉप वेरिएंट (1.5 l U2 CRDi Diesel 6-Speed Manual 1.5 DSL Asta (O) DT) आप 10.99 लाख रुपये के एक्सशोरूम में खरीद सकते हैं. यह कार तीन इंजन ऑप्शन में है. एक , 1.2 L Kappa Petrol. दूसरा, 1.0L Turbo GDi Petrol और तीसरा 1.5 L U2 Diesel इंजन है. फीचर्स की बात करें तो कार में ऑटोमैटिक हेडलैम्प, स्मार्ट पैडल, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीटबेल्ट रिमांडर, बर्गलर अलार्म, कीलेस एंट्री, सहित कई खूबियां मौजूद हैं. डिजाइन और लुक में यह कार काफी स्टाइलिश और आकर्षक है.

4/5

टोयोटा की ग्लांजा

टोयोटा की प्रीमियम हैचबैक कार Toyota Glanza पर भी आप विचार कर सकते हैं. इसकी दिल्ली में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.59 लाख रुपये हैं. इसके टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 9.98 लाख रुपये है. कार में  के सीरीज 1.2 लीटर (1197 cc) पेट्रोल इंजन है, जो 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. इसमें आपको सेफ्टी और कार के शानदार फीचर्स का एक्सपीरियंस होगा. 

5/5

होंडा जैज

होंडा कार्स की प्रीमियम हैचबैक जैज भी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है. इस कार की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 8.01 लाख रुपये है. कार में 1.2 Litres i-VTEC पेट्रोल इंजन है. कार का माइलेज 16.6 से 17.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज है. कार में डुअल फ्रंट एसआरएस एयरबैग, मल्टी व्यू रीयर कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस, रीयर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर सहित कई शानदार फीचर्स मिलते हैं. कार की डिजाइन और इंटीरियर भी आकर्षक है.