• होम
  • तस्वीरें
  • 30KM से ज्यादा माइलेज देती हैं ये CNG कारें, कराती हैं पैसा वसूल, जानें कीमत और देखें तस्वीरें

30KM से ज्यादा माइलेज देती हैं ये CNG कारें, कराती हैं पैसा वसूल, जानें कीमत और देखें तस्वीरें

Best Mileage CNG cars: 30 किलोमीटर प्रति किलोग्राम से भी ज्यादा का माइलेज देने वाली मार्केट में कई कारें हैं. इसमें मारुति की लीडरशिप है. आप कंपनी के कई मॉडल में से अपनी पसंद का चुनाव कर सकते हैं.
Updated on: October 19, 2022, 04.15 PM IST
1/5

Maruti Suzuki CELERIO s-cng

माइलेज के हिसाब से यह Maruti Suzuki CELERIO s-cng जबरदस्त है. एक किलोग्राम में यह कार 35.60 किलोमीटर तक का सफर पूरा कर सकती है. इसकी दिल्ली एक्सशोरूम शुरुआती कीमत 6.58 लाख रुपये है. इस कार में K10C सीएनजी इंजन है जो 41.7 kW @5300 rpm का पावर देता है और 82.1 Nm @ 3400 rpm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

2/5

Maruti Suzuki DZire s-cng

मारुति की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर भी अब सीएनजी में उपलब्ध है.आप इस कार (Maruti Suzuki DZire s-cng) पर भी विचार कर सकते हैं. यह कार 31.12 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है. कार में K-Series Dual Jet, Dual VVT 1.2L इंजन लगा है. सीएनजी पर यह इंजन 57kW@6000 rpm का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है. इस कार की एक्सशोरूम कीमत 8.14 लाख रुपये है. कंपनी ने इसे भारत की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट और सबसे पावरफुल सीएनजी सेडान बताया है.

3/5

Maruti S-PRESSO s-cng

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की मिनी एसयूवी लुक वाली Maruti Suzuki S-Presso कार खरीद सकते हैं.यह कार एक किलोग्राम सीएनजी में 32.73 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. कंपनी ने इसे हाल ही में पेश किया है. यह कार 5-स्पीड मैनुअल गीयरबॉक्स में उपलब्ध है. एस-सीएनजी में कार को दो ट्रिम- LXI और VXI में पेश किया गया है. कार की शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 5.90 लाख रुपये है.

4/5

Maruti Suzuki WagonR s-cng

मारुति सुजुकी की बेहद पॉपुलर हैचबैक मारुति सुजुकी वैगनआर कार भी आप सीएनजी में खरीद सकते हैं. यह कार एक किलोग्राम सीएनजी में 34.05 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. इसकी एक्सशोरूम कीमत (दिल्ली) 6.34 लाख रुपये है. इस कार ( Maruti Suzuki WagonR s-cng) में भी K10C इंजन है, जो 41.7 kW @ 5300 rpm का पावर देता है और 82.1 Nm @ 3400 rpm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

5/5

Maruti Suzuki Swift s-cng

सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक सेगमेंट की कार स्विफ्ट ( Maruti Suzuki Swift s-cng) भी सीएनजी में खरीद सकते हैं. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.77 लाख रुपये है. यह कार भी एक किलो सीएनजी में 30.90 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. इसमें Advanced K Series Dual Jet, Dual VVT इंजन है, जो सीएनजी पर 57 kW @ 6000 rpm का पावर देता है और 98.5 Nm @ 4300 rpm    का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.