Navratri 2022 Vehicle Retail sales: नवरात्रि के दौरान देशभर में लोगों ने कारें खूब खरीदी हैं. पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री (passenger vehicles sales Navratri 2022) में पिछले साल की नवरात्रि के मुकाबले 90 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने नवरात्रि 2022 के लिए गाड़ियों की खुदरा बिक्री का डाटा जारी किया है. लेटेस्ट डाटा के मुताबिक, पिछले साल की नवरात्रि के मुकाबले कुल मिलाकर इस साल की नवरात्रि के दौरान गाड़ियों की कुल बिक्री में 57 प्रतिशत का उछाल देखा गया है. सभी कैटेगरी की गाड़ियों जिसमें टू व्हीलर (2W), थ्री व्हीलर (3W),कॉमर्शियल व्हीकल (CV), पैसेंजर व्हीकल्स (PV) और ट्रैक्टरों में क्रमशः 52%, 115%, 48%, 70% और 58% की बढ़ोतरी के साथ काफी तेज ग्रोथ देखने को मिला है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन साल बाद तेज बिक्री हुई

खबर के मुताबिक, FADA के प्रेसिडेंट मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि जब नवरात्रि 2019 (जो कि कोविड से पहले था) की तुलना में, कुल खुदरा बिक्री में 16% की बढ़ोतरी हुई.यहां भी, सभी कैटेगरी ने 2W, 3W, CV, PV और ट्रैक्टरों में क्रमशः 4%, 31%, 37%, 59% और 90% की ग्रोथ के साथ पॉजिटिव स्पीड दिखाई. सिंघानियां ने कहा कि इस साल नवरात्रि में हुई ये जोरदार खुदरा बिक्री स्पष्ट रूप से दिखाती है कि ग्राहक 3 साल के अंतराल के बाद शोरूम में पहुंच गए. 

दीपावली तक जारी रहेगा बिक्री में उछाल 

डीलर्स एसोसिएशन (FADA) का मानना है कि नवरात्रि (26 सितंबर से 5 अक्टूबर 2022) की बिक्री के बाद अब हम आशा करते हैं कि यही ट्रेंड दीपावली तक जारी रहेगी. उम्मीद है कि पैसेंजर व्हीकल्स डीलर इस फेस्टिवल सीजन के दौरान 10 साल के सबसे हाई लेवल डिमांड को देखेंगे. टू व्हीलर डीलर के पास भी एक अच्छा सीजन है और इसलिए ऐसे में उन्हें अपने स्टॉक को खत्म करने में मदद मिलती है.

नवरात्रि के दौरान कुल वाहनों की बिक्री

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के आंकड़ों में कहा गया है कि इस साल नवरात्रि के दौरान कुल 5,39,227 यूनिट वाहनों की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल की नवरात्रि में कुल 3,42,459  यूनिट वाहन बिके थे. इस साल नवरात्रि (Navratri 2022 Vehicle Retail sales) में कुल पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 1,10,521 यूनिट हुई, पिछले साल की नवरात्रि में 64,850 यूनिट वाहन बिके थे.