अगर आप कार खरीदने की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो यही सही समय है. क्‍योंकि मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के बाद दूसरी कार कं‍पनियों टोयोटा (Toyota), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और मर्सिडीज बेंज ने भी कहा कि वे भी अपने वाहनों के दाम बढ़ाने पर विचार कर रही हैं. आपको बता दें कि मारुति ने मंगलवार को कहा था कि वह ऑपरेटिंग कॉस्‍ट बढ़ने के कारण कारों के दाम बढ़ाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये कंपनियां नहीं बढ़ाएंगी दाम

हालांकि, हुंदई मोटर इंडिया (Hyundai) और होंडा (Honda) कार्स इंडिया ने जनवरी में अपने वाहनों के दाम बढ़ाने से इनकार किया है. ये कंपनियां नए एमिशन नॉर्म्‍स BS-6 से लैस वाहनों की कीमतें बढ़ाएंगी. 

मारुति सभी मॉडल के दाम बढ़ाएगी

मारुति ने कहा कि कल-पुर्जों की लागत बढ़ने के कारण वाहनों की मैन्‍युफैक्‍चरिंग महंगी हो गई है. इसीलिए कंपनी अतिरिक्त लागत का कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डाले. इसके लिए विभिन्न मॉडल के दाम बढ़ाए जाएंगे. यह बढ़ोतरी अलग-अलग होगी. कंपनी Alto से लेकर महंगी SUV एक्सएल6 (XL6) बेचती है. Alto की कीमत 2.89 लाख रुपये है जबकि XL6 का दाम 11.47 लाख रुपये (दिल्ली में एक्स-शोरूम) है. 

टोयोटा की प्‍लानिंग

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) के मुताबिक कंपनी कच्चे माल की बढ़ी लागत से निपटने पर काम कर रही है. हम भी इस बढ़ी लागत का भार ग्राहकों पर डालेंगे. वाहनों की कीमत जनवरी से बढ़ेगी.

M&M करेगी समीक्षा

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) का भी कहना है कि वह वाहनों की कीमतों की समीक्षा कर रही है. कंपनी प्रवक्ता के मुताबिक दाम बढ़ाने हैं या नहीं, इसका फैसला दिसंबर अंत में हो जाएगा.