कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Mahamari) में Tata Motors ने कार खरीदने का सुनहरा ऑफर निकाला है. कंपनी ऑनलाइन बुकिंग के साथ डिलिवरी भी कर रही है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने BS IV वाहनों की बिक्री पर 31 मार्च के बाद रोक लगा दी थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते इस डेडलाइन में 10 दिन की मोहलत मिली है. यानि कार कंपनियां अभी इन्‍हें बेच सकती हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tata Motors ने इसी लिए ऑनलाइन बुकिंग का ऑफर निकाला है. कंपनी की वेबसाइट से इसे बुक किया जा सकता है. कंपनी हर कार की ऑनलाइन बुकिंग ले रही है. साथ ही वह कार की डिलिवरी भी घर पर करेगी.

बता दें कि मारुति (Maruti) सुजुकी इंडिया ने इससे पहले उसने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर अपने ग्राहक के लिए कार की वारंटी और सर्विस डेडलाइन बढ़ा दी थी. कंपनी के मुताबिक जिन ग्राहकों के वाहनों की मुफ्त सर्विस (Free service), वारंटी (Warranty) और विस्तारित वारंटी 15 मार्च 2020 से 30 अप्रैल 2020 के बीच खत्म हो रही है, उसे अब 30 जून 2020 तक बढ़ा दिया गया है.

इंडिया यामाहा (Yamaha) मोटर ने भी लाइफटाइम क्वालिटी केयर अप्रॉच के तहत अपने ग्राहकों के लिए अतिरिक्त 60 दिन बढ़ाने का ऐलान किया है.

कंपनी के मुताबिक कोविड-19 के चलते मौजूदा लॉकडाउन की वजह से कुछ ग्राहकों को समय पर अपनी गाड़ी की सर्विसिंग करवाने या वारंटी के बेनिफिट्स लेने में दिक्कत आ रही है, इसलिए 15 अप्रैल 2020 के दौरान खत्म हो रही सर्विस और नॉर्मल वारंटी का लाभ जून 2020 तक के लिए बढ़ा दिया है.

उधर, मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को कहा कि मार्च 2020 में उसकी बिक्री 47 प्रतिशत घटकर 83,792 इकाई रह गई है. वहीं MG मोटर की मार्च में बिक्री 1,518 इकाई रही. मारुति के मुताबिक कंपनी ने पिछले साल मार्च में 1,58,076 इकाइयां बेची थीं. उसकी घरेलू बिक्री मार्च 2019 की 1,47,613 इकाइयों की तुलना में 46.4 प्रतिशत घटकर मार्च 2020 में 79,080 इकाई रह गई.