रॉयल एनफील्‍ड (Royal Enfield) बुलेट (Bullet) का नया वर्जन लेकर आई है. इसका नाम Bullet Trials 500 है, जिसकी कीमत 2,07,104 रुपए रखी गई है. वहीं इसके दूसरे वर्जन Bullet Trials 350 की कीमत 1,62,345 रुपए रखी गई है. इसकी बुकिंग ऑनलाइन और डीलर के पास जाकर की जा सकती है. कंपनी ने इसमें कई बदलाव किए हैं. मसलन साइलेंसर की ऊंचाई बेहतर की गई है. इससे बाइक का ग्राउंड क्‍लीयरेंस बढ़ गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही अप्रैल 2019 से लागू होने वाले नॉर्म्‍स के पालन में Bullet Trial में ABS लगाया गया है. दोनों बाइक में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम दिया गया है. अन्‍य फीचर में ट्रिम्‍ड मडगार्ड, सिंगल सीट, लगेज कॅरियर शामिल है. कंपनी ने Trial bikes में 5 विशेष प्रकार की एसेसरीज भी दी है. इसमें कॉम्‍पैक्‍ट इंजन गार्ड, हेडलाइड ग्रिल, नंबर बोर्ड, अल्‍यू‍मीनियम सम्‍प गार्ड, जो इंजन को अधिक सुरक्षा प्रदान करेगा.

 

कंपनी ने पहले इन बाइकों का टीजर जारी किया था. बुलेट Trial 350 और बुलेट Trial 500 रॉयल एनफील्‍ड की क्‍लासिक सीरीज से मिलती-जुलती हैं. यह सिंगल सीटर बाइक है. रशलेन की खबर के मुताबिक कंपनी ने Classic सीरीज की तुलना में इसमें कुछ बदलाव किए हैं. मसलन Bullet Trial 350 का व्‍हील 19 इंच का है. रीयर व्‍हील 18 इंच का होगा. इसका लुक भी यूनिक है. कंपनी ने इसे डुअल कलर टोन में उतारा है.