BMW to launch 3 EV: जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने गुरुवार को कहा कि वह देश में अपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की यात्रा को तेज कर के लिए भारत में अगले 6 महीनों तीन इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BMW अगले एक महीने में अपनी प्रमुख ऑल-इलेक्ट्रिक SUV iX लॉन्च करेगी. इसके बाद कंपनी 3 महीने के भीतर ऑल-इलेक्ट्रिक मिनी लक्जरी हैचबैक को लॉन्च करेगी. इसके बाद छह महीने में ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान BMW i4 लॉन्च होगी.

BMW ने कहा था कि कंपनी की योजना इस साल भारत में 25 प्रोडक्ट को लॉन्च करेगी.

हमारे प्रोडक्ट अच्छा परिणाम दे रहे हैं

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया (BMW Group India) के प्रेसीडेंट और सीईओ विक्रम पावाह ने कहा कि हमने पहले ही ऐसा कर लिया है और यह हमें बहुत अच्छे परिणाम दे रहा है. पहले दस महीनों हमारी ग्रोथ बहुत ही ठोस है. हम प्रोडक्ट को अगले स्तर पर ले जा रहे हैं और यह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के उद्देश्य से है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

6 महीनों में 3 व्हीकल को लॉन्च करेगी BMW

उन्होंने कहा कि अगले 180 दिनों में BMW भारत में तीन नए पूरी तरह से इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट को लॉन्च करेगी. 

पावाह ने कहा कि 30 दिनों के अंदर हम BMW iX को लॉन्च करेंगे, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक SUV है. 90 दिनों के समय में हम MINI इलेक्ट्रिक लॉन्च करेंगे और 180 दिनों में हम अपनी पहली सेडान इलेक्ट्रिक i4 लॉन्च करेंगे.

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को लाने के कारण पर टिप्पणी करते हुए BMW India के पावाह ने कहा कि हम हमेशा वादा करते हैं कि जो भी ग्लोबल प्रोडक्ट मार्केट में उपलब्ध हैं, हम उसे भारत में लाएंगे, विशेष रूप से इलेक्ट्रिक स्पेस (Indian Electric Vehicle space) में. मुझे लगता है कि हमारे ग्राहकों को विशेष रूप से प्रीमियम सेगमेंट में लेटेस्ट और ग्रेटेस्ट प्रोडक्ट की आवश्यकता है.