• होम
  • तस्वीरें
  • Royal Enfield Super Meteor 650 बाइक से उठा पर्दा, दिखने में धांसू परफॉर्मेंस में लाजवाब, 15.7 लीटर का है फ्यूल टैंक

Royal Enfield Super Meteor 650 बाइक से उठा पर्दा, दिखने में धांसू परफॉर्मेंस में लाजवाब, 15.7 लीटर का है फ्यूल टैंक

Royal Enfield Super Meteor 650: कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि उम्मीद है कि इसकी कीमत 3-3.5 लाख रुपये के आस-पास रह सकती है.
Updated on: November 09, 2022, 09.19 AM IST
1/5

Royal Enfield Super Meteor 650 का इंजन

रॉयल एन्फील्ड की नई बाइक Royal Enfield Super Meteor 650 में 648cc पैरेलल ट्विन, 4 स्ट्रोक, SOHC, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन लगा है. यह इंजन 34.6 kW (47PS) @7250 rpm का मैक्सिमम पावर देता है और 52.3 Nm @5650 rpm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें इंजन स्टार्ट इलेक्ट्रिक है.

2/5

कितनी है Royal Enfield Super Meteor 650 की साइज

रॉयल एन्फील्ड मिटियोर 650 मोटरसाइकिल (बाइक) की लंबाई 2260mm, चौड़ाई 890mm (बिना मिरर), ऊंचाई 1155mm और व्हील बेस 1500mm है. इसके अलावा, ग्राउंड क्लियरेंस 135mm है. बाइक के फ्यूल टैंक में 15.7 लीटर पेट्रोल आ सकता है. बाइक का कुल वजन 241 किलोग्राम है.

3/5

Royal Enfield Super Meteor 650 की डिजाइन और लुक

रॉयल एन्फील्ड मिटियोर 650 मोटरसाइकिल (Royal Enfield Super Meteor 650) का लुक आकर्षक है. कंपनी को उम्मीद है कि कस्टमर्स को इस मोटरसाइकिल का डिजाइन भी काफी पसंद आएगा. खासकर युवा वर्ग के कस्टमर इसे काफी पसंद करेंगे.फ्यूल टैंक पर कंपनी का बैज बाइक को एक अलग लुक देता है.

4/5

बाइक में है इतना कुछ

नई Royal Enfield Super Meteor 650 में फ्लोएटिंग एलसीडी स्क्रीन के साथ डिजि एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पैनल है. इसमें बिल्ट इन ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम है जो गूगल द्वारा सपोर्टेड है. किसी भी लाइटिंग कंडीशन में आपको बाइक की लाइट शानदार मिलेगी, क्योंकि इसमें फुल एलईडी हेडलैम्प लगा है.

5/5

कम्फर्ट भी मिलेगा शानदार

बाइक (Royal Enfield Super Meteor 650) चलाने में राइडर को बेहतरीन कम्फर्ट मिलेगा, क्योंकि इसमें नीची और चौड़ी सीट लगी है.सीट और पैडल के बीच का बैलेंस शानदार है जो बाइक चलाने में काफी आरामदायक एक्सपीरियंस कराता है.