• होम
  • तस्वीरें
  • ₹3 लाख के बजट में ये बाइक हैं बेजोड़, शानदार लुक स्टाइल और टशन का कराते हैं एक्सपीरियंस, जानें कीमत और खूबियां

₹3 लाख के बजट में ये बाइक हैं बेजोड़, शानदार लुक स्टाइल और टशन का कराते हैं एक्सपीरियंस, जानें कीमत और खूबियां

Best bikes in 3 lakh rupees in India: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield), होंडा, टीकेएम और बीएमडब्ल्यू जैसे दिग्गज ब्रांड की मोटरसाइकिल आप खरीद सकते हैं.
Updated on: November 17, 2022, 05.19 PM IST
1/5

Royal Enfield Interceptor 650

रॉयल एनफील्ड की बेहद दमदार और जबरदस्त लुक वाली यह मोटरसाइकिल Royal Enfield Interceptor 650 चाहें तो खरीद सकते हैं. इसकी एक्सशोरूम कीमत 2,85,159 रुपये से शुरू होती है.इसमें 648cc, Air Cooling इंजन है, जो 34.9 kW @7150 rpm(Kw/HP-rpm) का मैक्सिमम पावर और 52.3 Nm @5150 rpm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 

2/5

Honda CB300R

होंडा की भी एक शानदार बाइक है Honda CB300R जिसपर आप विचार कर सकते हैं. यह बाइक भी आपकी उम्मीदों पर खरी उतरने का दम रखती है. इसमें 286.01cc,Liquid-cooled, 4 Stroke, SI, BS-VI इंजन लगा है, जो 22.9 kW @ 9000 rpm का मैक्सिमम पावर देता है और 27.5 N-m @ 7500 rpm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक की दिल्ली एक्सशोरूम शुरुआती कीमत 2,77,267 रुपये है.

3/5

BMW G 310 R

बीएमडब्ल्यू मोटररैड की बाइक BMW G 310 R एक ऑप्शन है. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.75 लाख रुपये है. बाइक में 313 cc, single-cylinder four-stroke इंजन लगा है, जो 9,250 rpm पर 34 hp का मैक्सिमम पावर देता है और 7,500 rpm पर 28Nm का पीक टॉर्क देता है. 

4/5

KTM 390 Duke

केटीएम ब्रांड की बाइक KTM 390 Duke की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2,96,230 रुपये है. यह बाइक भी काफी स्टाइलिश और टशन का एक्सपरीरियंस कराती है. इस बाइक में 373.27cc क्षमता का इंजन लगा है जो 43.5 PS @ 9000 rpm का मैक्सिमम पावर देता है और 37 Nm @ 7000 rpm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 

5/5

Royal Enfield Continental GT 650

रॉयल एनफील्ड की एक और बाइक Royal Enfield Continental GT 650 पर भी आप विचार कर सकते हैं. इस बाइक में , 648cc क्षमता का इंजन लगा है जो  47 hp का पावर देता है और 52Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3,04,945 रुपये है.