Odysse वेडर ने लॉन्च की हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक, IP-67 सर्टिफाइड के साथ मिलेगी 3.7KWH की बैटरी- जानिए कीमत
ODYSSE Vader e-bike launched in India: इन बाइक्स की खास बात ये है कि इसकी बैटरी और पावरट्रेन दोनों 3 साल की वारंटी के साथ आती हैं. ग्राहक इसे 999 रुपए देकर ऑनलाइन या फिर कंपनी के 68 आउटलेट्स में से बुक कर सकते हैं.
ODYSSE Vader e-bike launched in India: मुंबई बेस्ड EV स्टार्टअप कंपनी ODYSSE ने भारतीय बाजार में अपनी हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक VADER (वेडर) लॉन्च कर दी है. बाइक के लिए बुकिंग शुरू हो गई है, जिसे जुलाई महीने से ग्राहकों को डिलीवरी के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. ग्राहक इसे 999 रुपए देकर ऑनलाइन या फिर कंपनी के 68 आउटलेट्स में से बुक कर सकते हैं. इन बाइक्स की खास बात ये है कि इसकी बैटरी और पावरट्रेन दोनों 3 साल की वारंटी के साथ आती हैं. इस इलेक्ट्रिक बाइक में 7 इंच का सबसे बड़ा एंड्रॉयज डिस्प्ले दिया गया है, जिसे एप्लीकेशन और ब्लूटूथ के साथ कनेक्ट किया जा सकता है.साथ ही इसमें पावर के लिए IP-67 सर्टिफाइड और 3.7KWH की बैटरी दी गई है. इसमें पार्किंग मोड के अलावा कई मोड्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं इन स्कूटर्स की खासियत.
मेक इन इंडिया है ODYSSE Vader
ODYSSE Vader पूरी तरह से मेक इन इंडिया ई-मोटरसाइकिल है. इस बाइक में 7 इंच की एंड्रॉयड डिस्प्ले मिलती है. इसे एप्लिकेशन और ब्लूटूथ के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में LED डीआरएल के साथ LED हेडलैम्प्स, फ्रंट एंड रियर डिस्क ब्रेक, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और 17 इंच फ्रंट एंड रियर टायर मिलते है.
पावर के लिहाज से इसमें IP-67 सर्टिफाइड 3.7KWH की बैटरी दी गई है, जिसे सिंगल चार्ज करने पर ईको मोड़ पर ये बाइक 125km की रेंज देती है. ये बैटरी पैक 4.50KW पावर और 170NM का टॉर्क पैदा करता है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 85kmph की है. साथ ही इस इलेक्ट्रिक बाइक में ईको, ड्राइव और स्पोर्ट जैसे 3 राइड मोड़ के साथ रिवर्स और पार्किंग मोड़ भी दिया गया है.
ODYSSE Vader में मिलेगी ये खासियत
- 5 कलर ऑप्शंस - मिडनाइट ब्लू, फायरी रेड, ग्लॉसी ब्लैक, वेनम ग्रीन और मिस्ट्री ग्रे
- 3000 वाट की है इलेक्ट्रिक मोटर
- 85km प्रति घंटे तक की है टॉप स्पीड
- वजन: 128KG
- कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS)
- फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक
- बैस साइड में मिलेगा 220mm डिस्क ब्रेक
- IP67 AIS 156 लिथियम-आयन बैटरी
- 4 घंटे में होगा फुल चार्ज
- LED लाइटिंग
- रीजेनरेटिव ब्रेकिंग
ODYSSE Vader की सेल डेट और कीमत
ODYSSE Vader को आप 1,09,999 रुपए की एक्स-शोरूम (अहमदबाद) कीमत पर खरीद सकते हैं. बाइक के लिए बुकिंग शुरू हो गई है, जिसे जुलाई महीने से ग्राहकों को डिलीवर के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. ग्राहक इसे 999 रुपए देकर ऑनलाइन या फिर कंपनी के 68 आउटलेट्स में से बुक कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें