ऑटो कंपनियों से जुड़ी राहत की खबर आई है. सरकार ने सेफ्टी ग्लास इंपोर्ट पर अनिवार्य क्वालिटी कंट्रोल ऑब्जेक्टिव यानी QCO की शर्तों में छूट दी है. इस पर DPIIT ने संशोधित नोटिफिकेशन भी जारी किया है. बता दें कि QCO एक प्रोसेस या इसका एक सेट है, जो यह सुनिश्चित करने के लिए है कि एक मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स या प्रजेंट की गई क्वालिटी मानदंडों के सेट का पालन करता है या कस्टमर या कस्टमर की जरूरतों को पूरा करता है.

DPIIT ने जारी किया नोटिफिकेशन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि भारत में 1 फाइनेंशियल ईयर के दौरान मैन्युफैक्चर्स 10 हजार गाड़ियों के लिए आयातित सेफ्टी ग्लास पर अनिवार्य QCO नहीं लागू होगा. साथ ही हर साल रिपेयर के लिए 5 हजार सेफ्टी ग्लास आयात पर भी QCO शर्तों में छूट दी गई है. डिपार्टमेंट फॉर प्रोमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटर्नल ट्रेड यानी DPIIT ने संशोधित नोटीफिकेशन भी  जारी कर दिया है. बता दें कि 1 अप्रैल, 2023 से सेफ्टी ग्लास के लिए अनिवार्य QCO लागू होना है.

1 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी Honda, Tata, Maruti समेत ये गाड़ियां

BS-6 के दूसरे फेज़ के ट्रांजिशन के साथ ऑटो कंपनियों का लागत बढ़ रहा है, इसके अलावा इंफ्लेशन को देखते हुए वो बढ़ा हुआ खर्च ग्राहकों की ओर बढ़ा रही हैं. ऐसे में अगर आप 1 अप्रैल के बाद गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपकी जेब पर ज्यादा बोझ पड़ेगा. Honda, Maruti Suzuki, Tata Motors,  Hero Motocorp जैसी कंपनियों ने घोषणा की है कि वो 1 अप्रैल से अपनी गाड़ियों के अलग-अलग वेरिएंट्स के दाम बढ़ाने वाली हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें