best mileage hatchback car in india 2021: महंगे पेट्रोल और डीजल के दौर में कार खरीदते समय लोग अब माइलेज (best mileage hatchback car) पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. ऐसे में अगर आप हैचबैक कार खरीद रहे हैं तो इनमें कई ऐसे मॉडल हैं जो बेहतर माइलेज देती हैं जो कार खरीदने के बाद के खर्च से सीधे जुड़ी होंगी. मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स सहित कई कंपनियों की कारें मौजूद हैं जो आपको बेहतर माइलेज देती हैं. यहां हम इन्हीं में कुछ कारों की चर्चा करते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2021 मारुति सेलेरियो

मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी पॉपुलर हैचबैक सेलेरियो का नया एडिशन New Maruti Celerio 2021 लॉन्च किया है. यह कार जो पेट्रोल इंजन बेस्ड है, की माइलेज 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर है. कंपनी के मुताबिक, यह कार भारत की सबसे फ्यूल एफिशिएंट कार है. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है. इसमें भी 998 cc, 3-cylinder BS6 K10C इंजन है.

मारुति स्विफ्ट

मारुति सुजुकी की ही एक हैचबैक स्विफ्ट (Maruti Swift) भी माइलेज के मामले में आपकी पसंद हो सकती है. इसके AMT वेरिएंट में आपको 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलती है. इस कार को आप 5,85,000 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं. इसमें 1197cc, 4-cylinder BS6 K Series dual jet, dual VVT इंजन लगा है, जो दमदार परफॉर्मेंस देता है.

Hyundai ग्रैंड आई10 निओस

Hyundai की हैचबैक कार Hyundai Grand i10 Nios भी माइलेज के मामले में शानदार कार है. Petrol (1197 cc) AMT वेरिएंट में आपको 21 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलती है. इस कार में आपको कई इंजन ऑप्शन मिलते हैं. कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5,28,590 है जो मैक्सिमम 7,53,450 रुपये तक है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

टाटा ऑल्टरोज डीजल

टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक टाटा ऑल्टरोज (डीजल) में 25.11 किलोमीटर की माइलेज मिलती है. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.90 लाख रुपये है. यह कार माइलेज के साथ-साथ आपकी उम्मीदों पर काफी खरी उतरती है. यह कार सेफ्टी के मामले में शानदार है.