Best 7 Ways To Recharge Your FASTag: मौजूदा समय में एक्सप्रेस-वे और हाईवे को काफी ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ बनाया जा रहा है. एक्सप्रेस-वे पर लंबी-लंबी लाइनों से बचाव मिले, इसके लिए सरकार ने FASTag की शुरुआत की थी. फास्टैग के जरिए टोल प्लाज़ा पर लंबी लाइन से छूट मिलती है और टेक्नोलॉजी की मदद से टोल टैक्स खुद-ब-खुद अकाउंट से कट जाता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आप टोल प्लाज़ा पर होते हैं और फास्टैग में बैलेंस कम होता है. ऐसे में फास्टैग का रिचार्ज समय पर करना जरूरी है वरना कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. यहां जानिए कि कैसे घर बैठे या हाथो हाथ आप अपने फास्टैग में ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं. 

फास्टैग जारी करने वाली कंपनी की वेबसाइट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिस कंपनी ने फास्टैग जारी किया है, उसकी वेबसाइट के जरिए फास्टैग का आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं. ऑनलाइन पोर्टल या मोबाइल ऐप्स के जरिए रिचार्ज किया जा सकता है. पहले वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा, अपन FASTag अकाउंट को लिंक करना होगा और डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या डिजिटल वॉलेट्स के जरिए पेमेंट करनी होगी. 

मोबाइल वॉलेट ऐप्स

FASTag को रिचार्ज करने के लिए मोबाइल वॉलेट ऐप्स का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए पहले किसी मोबाइल वॉलेट ऐप को फोन में इंस्टॉल करें, अपना फास्टैग अकाउंट लिंक करें औ वॉलेट बैलेंस के जरिए अकाउंट को रिचार्ज करें.

UPI के जरिए रिचार्ज

कई बैंक और पेमेंट ऐप्स यूपीआई के जरिए भी FASTag रिचार्ज करते हैं. यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए भी फास्टैग को रिचार्ज किया जा सकता है. सबसे पहले अपना UPI ऐप खोलें, इश्यूर की upi ID दर्ज करें, रिचार्ज अमाउंट दर्ज करें और ट्रांजैक्शन पूरी करें.

NEFT के जरिए रिचार्ज

नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर के जरिए भी फास्टैग का रिचार्ज किया जा सकता है. बैंक अकाउंट के जरिए NEFT रिचार्ज कर सकते हैं. यहां बेनेफिशियरी अकाउंट नंबर पर FASTag नंबर को मेंशन करना जरूरी है. 

POS टर्मिनल के जरिए रिचार्ज

FASTag रिचार्ज के लिए आप कोई नजदीकी POS टर्मिनल पर भी विजिट कर सकते हैं. FASTag इश्यूर के जरिए ये टर्मिनल ऑथराइज्ड कराए जाते हैं और यहां अपना FASTag नंबर डालें और कैश में रिचार्ज अमाउंट को दें. इसी के मुताबिक आपका फास्टैग रिचार्ज हो जाएगा. 

नेट बैंकिंग

कई बैंक नेट बैंकिंग पोर्टल के जरिए FASTag रिचार्ज की सुविधा देते हैं. नेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म के जरिए लॉगिन इन करें, FASTag रिचार्ज ऑप्शन को लोकेट करें, जरूरी डीटेल्स दें और ट्रांजैक्शन पूरी करें. इसके बाद आपका रिचार्ज हो जाएगा. 

टोल प्लाज़ा के जरिए रिचार्ज

कुछ इश्यूर कस्टमर्स सर्विस सेंटर या टोल प्लाज़ा पर डेडिकेटेड काउंटर्स खोलकर रखते हैं. यहां खुद से जाकर भी रिचार्ज करा सकते हैं. इन काउंटर्स पर जाकर फास्टैग डीटेल्स दें और कैश या ऑनलाइन पेमेंट मोड के जरिए FASTag को रिचार्ज करें.