Bajaj CT 110X: घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो ने आज एक नई मोटरसाइकिल पेश की है जो एक बजट मोटरसाइकिल है. बजाज ऑटो ने सीटी 110एक्स (Bajaj CT 110X) की पेशकश के साथ अपनी सीटी रेंज की बाइकों का विस्तार किया. इस बाइक की कीमत 55,494 रुपये (एक्स-शोरूम) है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने कहा कि सीटी पोर्टफोलियो में सीटी110 एक्स मोटरसाइकिल सबसे लेटेस्ट एडिशन है, जो 115 सीसी डीटीएस-आई इंजन द्वारा संचालित है और जिसमें सात किग्रा तक का वजन उठा सकने वाला एक रियर कैरियर लगा है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

व्हीलबेस खराब और असमान सड़कों पर भी बेहतर सवारी (Wheelbase better ride on poor and uneven roads)

खबर के मुताबिक, इसके अलावा यह सेमी नॉबी टायर एक स्कावयर ट्यूब और एकीकृत टैंक पैड जैसी दूसरी विशेषताओं से लैस है. बजाज ऑटो लिमिटेड में मोटरसाइकिल सेगमेंट के चेयरमैन सारंग कनाडे ने कहा कि सीटी110 एक्स की पेशकश के साथ, हम बेहतर विशेषताओं के साथ एक अलग प्रोडक्ट पेश कर रहे हैं. 

यह एक बेहतर फीचर्स, बाइक के माइलेज से कोई समझौता किए बगैर ज्यादा आरामदेह सफर देता है और इसमें टिकाऊपन है. उन्होंने कहा कि वाहन में लगा 1,285 मिमी का व्हीलबेस खराब और असमान सड़कों पर भी बेहतर स्थिरता प्रदान करेगा.

चार रंगों में देशभर में उपलब्ध (Available in four colors nationwide)

बजाज ऑटो की यह नई बाइक चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. यह बाइक कंपनी की डीलरशिप में उपलब्ध हैं. बाइक का दमदार इंजन है. इसका इंजन 8.6PS का पावर देता है और 9.81एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स है. इस बाइक में सेमी नॉबी टायर एक स्क्वायर ट्यूब औऱ एकीकृत टैंक पैड है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.