बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने 20 अप्रैल को अपनी नई बाइक Pulsar NS 125 को लॉन्च किया है. इसकी एक्‍स शोरूम कीमत  93,690 रुपये रखी गई है. कंपनी की एनएस रेंज को खासतौर पर यंगस्‍टर्स को ध्यान में रखते हुए उतारा है.  पुरानी Pulsar 125 मॉडल के मुकाबले नई Pulsar NS 125 करीब 20,000 रुपये महंगी है. ऐसे युवाओं के लिए यह एंट्री लेवल स्‍पोट्रर्स बाइक है, जो करीब 50 हजार रुपये महंगी KTM 125 Duke को अफोर्ड नहीं कर सकते हैं.   

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि  Pulsar NS 125 में 125cc बीएस-6 डीटीएस-आई इंजन है, जो 12 पीएस की पावर और 11 एनएम का पीक टॉर्क देता है. यह बाइक पावरफुल है लेकिन इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) नहीं दिया है.  बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट (बाइक) सारंग कनाडे ने कहा, ‘‘नई पल्सर एनएस 125 मोटरसाइकिल को रोमांचक ड्राइव के लिए बनाया गया है. अपनी कई बेहतरीन खासियत के साथ ग्राहकों के एक बड़े सेगमेंट को आकर्षित करेगा. 

Bajaj Pulsar NS 125 में कंपनी ने 1125cc SOHC दो-वाल्व, एयर-कूल्ड DTS-i मोटर इंजन  का इस्‍तेमाल किया गया है. यह इंजन 5- स्पीड गियरबॉक्‍स से लैस है. यह 7,500 आरपीएम पर 11 Nm के पीक टॉर्क के साथ 8,500 आरपीएम पर 12  PS की अधिकतम पावर देता है. ये बाइक रेगुलर मॉडल Pulsar 125 के मुकाबले तकरीबन 4 किलोग्राम ज्यादा वजनी है.  Pulsar NS 125 का कुल वजन 144 किलोग्राम है. 

Pulsar NS 125: खास फीचर्स 

Pulsar NS 125 में कंपनी ने 17 इंच का एलॉय व्हील दिया है.  इसके अलावा फ्रंट में 240mm का डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में 130mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है. इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. 179mm का ग्राउंड क्लीयरेंस के चलते इस बाइक को रफ रास्‍तों पर भी आसानी से ड्राइव किया जा सकता है. डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं है. इसके अलावा ट्वीन LED स्ट्रिप टेल लाइट्स इसके लुक को और भी बेहतर बनाता है. ये बाइक चार कलर फेयरी ऑरेंज, बर्न्ट रेड, बीच ब्लू और ग्रे में उपलब्‍ध है. 

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.