Automobile News: अगर आप भी पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं तो ये खबर आपको थोड़ी राहत दे सकती है. देश में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों बीच सरकार fuel की खपत में उपभोक्ताओं के लिए राहत की योजना बना रही है. सूत्रों ने जी बिजनेस को बताया कि सरकार जल्द ही एक आदेश जारी करेगी जिसमें एक standalone fuel के रूप में इस्तेमाल के लिए E100 की सीधी बिक्री की अनुमति दी जाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खास बात ये है कि सरकार ने इसे लेकर एक मसौदा अधिसूचना (draft notification) तैयार कर लिया है और जल्द ही वह Motor Spirit and high-speed diesel order 2005 में बदलाव करेगी. इस फ्यूल का इस्तेमाल उन्हीं गाड़ियों में होगा जो E100 कम्‍पेटिबल होंगी.

पिछले सप्ताह किया था नोटिफाई (Did notifY last week)

वाहनों के प्रदूषण को कम करने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पिछले सप्ताह E20 के इस्तेमाल के लिए नोटिफाई किया था. इसमें मोटर वाहन ईंधन के रूप में 80 प्रतिशत गैसोलीन के साथ 20 प्रतिशत इथेनॉल था. E20 फ्यूल पर्यावरण के लिए अच्छा है क्योंकि इसके Mixed fuel में हाइड्रोकार्बन और कार्बन मोनोऑक्साइड की कम मात्रा होती है. कार और बाइक निर्माताओं को यह बताना होगी कि कौन सा वाहन E20 फ्यूल के लिए उपयुक्त है. E20 के इस्तेमाल से कच्चे तेल के आयात को कम करने में भी मदद मिलेगी.

शुगर कंपनियों को होगा फायदा (sugar companies will benefit)

इससे शुगर कंपनियों, OMC's और इथेनॉल कंपनियों को बहुत फायदा होगा. जो सरप्लस स्टॉक के साथ इथेनॉल के प्रोडक्शन में वृद्धि से फायदा उठा सकती हैं. इस क्षेत्र के प्रमुख शख्स ने कहा कि भारत में distilleries और जल संसाधनों की कमी वजह से इथेनॉल के उस स्तर का उत्पादन करना एक चुनौती होगी. सरकार को ऐसा करने के लिए बहुत सारे infrastructure, चीनी और अनाज आधारित distilleries का निर्माण करना होगा. 

ऐसे बनता है इथेनॉल (how ethanol is made)

इथेनॉल एक तरह का अल्कोहल है जिसे पेट्रोल में मिलाकर गाड़ियों में फ्यूल की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. इथेनॉल का उत्पादन यूं तो मुख्य रूप से गन्ने की फसल से होता है लेकिन शर्करा वाली कई दूसरी फसलों से भी इसे तैयार किया जा सकता है. इससे खेती और पर्यावरण दोनों को फायदा होता है. भारत के लिहाज से देखें तो इथेनॉल ऊर्जा का अक्षय स्रोत ( Renewable source) है क्योंकि देश में गन्ने की फसल की कभी कमी नहीं हो सकती.

 

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें