ऑटो सेक्टर की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है. गाड़ियों की बिक्री में कोई सुधार नहीं आता दिख रहा. सितंबर में ऑटो कंपनियों की बिक्री लगातार 10वें महीने भी घट गई. ऑटो मोबाइल कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स (SIAM) के सेल्स के शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों से पता चला है कि कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में 39 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 58,419 यूनिट तक पहुंच गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये आंकड़े बता रहे हैं कि कस्टमर अब भी शोरूम से दूरी बनाए हुए हैं. पैसेंजर गाड़ियों की बात करें तो इनकी बिक्री में सितंबर में 23.69 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 2,23,317 यूनिट पर पहुंच गई. सियाम के आंकड़े बताते हैं कि सितंबर 2019 में कुल मिलाकर घरेलू ऑटोमोबाइल की बिक्री 22.41 फीसदी कम हो गई. टू व्हीलर्स की बिक्री रूरल मार्केट में ज्यादा होती है, लेकिन यहां भी 22.09 प्रतिशत की गिरावट दर्द की गई.

इस दौरान पैसेंजर कारों की बिक्री 33.4 प्रतिशत घटकर 131,281 यूनिट रह गई. अगस्त में इसकी बिक्री 41 फीसदी घट गई थी. आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से इस साल फरवरी से लेकर अबतक प्रमुख दरों (REPO RATE) में 135 आधार अंकों की कटौती की गई. केंद्र सरकार की तरफ से कॉरपोरेट टैक्स कम कर दिए गए. इन सबके बावजूद गाड़ियों की बिक्री रफ्तार नहीं पकड़  सकी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

सियाम की रिपोर्ट में कहा गया है कि कार या एसयूवी सेगमेंट की बिक्री कम होने की एक वजह बिहार, महाराष्ट्र, यूपी, एमपी और केरल में आई भयंकर बाढ़ भी रही. इससे रूरल मार्केट में डिमांड काफी घट गई. वैन की बिक्री कम होने की वजह लोन मिलने में परेशानी और उपलब्धता कम होना भी रही.