Auto Sales April 2021 India: ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरिंग कंपनियों के संगठन सियाम (SIAM) ने आज कहा कि भारत में पैसेंजर व्हीकल्स (Passenger vehicles) की थोक बिक्री अप्रैल में 2,61,633 यूनिट रही, जो मार्च के मुकाबले 10 प्रतिशत कम है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, सिआम ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते स्थानीय स्तर पर लागू लॉकडाउन और प्रतिबंधों के चलते मांग (Auto Sales April 2021 India) प्रभावित हुई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्च 2021 में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री (Sales of passenger vehicles in March 2021)

खबर के मुताबिक, यात्री वाहन (Passenger Vehicles) की बिक्री मार्च 2021 में 2,90,939 यूनिट थी. कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण अप्रैल 2020 में कोई भी यात्री वाहन नहीं बिका था. 

सिआम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि अनुमान के मुताबिक कोविड महामारी की दूसरी लहर ने अप्रैल 2021 में वाहनों की बिक्री को प्रभावित किया है. मार्च 2021 के मुकाबले यात्री वाहनों की बिक्री में लगभग 10.07 प्रतिशत की गिरावट आई है.

दोपहिया वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट (Two-wheeler sales fall drastically)

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम ) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, डीलरों को दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 33 प्रतिशत घटकर 9,95,097 यूनिट रह गई, जो मार्च में 14,96,806 यूनिट थी. इसी तरह तिपहिया वाहनों की बिक्री में 57 प्रतिशत कमी हुई.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, Zee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप