Auto News: मार्च के महीने में Two-Wheeler की शानदार बिक्री हुई है. रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield), हीरो मोटोकॉर्प (hero motocorp) और टीवीएस मोटर (TVS Motor) की बिक्री में 72 से लेकर 206 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रॉयल एनफील्ड की बिक्री में 84 फीसदी इजाफा (Royal Enfield sales up 84 percent) 

मार्च में कई ऑटो कंपनियों की बिक्री में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली. अगर रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बात करें तो इसने मार्च में 66,058 मोटरसाइकिलों की बिक्री की. जबकि पिछले साल यानी मार्च 2020 में 35,814 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई थी. यानी की कंपनी की बिक्री में 84 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं रॉयल एनफील्ड के एक्सपोर्ट में भी 85 फीसदी तक की बढ़त देखी गई. कंपनी ने पिछले साल मार्च में 3,184 मोटरसाइकिल का एक्सपोर्ट किया जो कि इस साल मार्च में बढ़कर 5,885 पहुंच गया.

हीरो मोटो की बिक्री में 72 फीसदी बढ़त (72% increase in sales of Hero Moto) 

हीरो मोटो की बिक्री में 72 फीसदी बढ़त दर्ज की गई. हीरो मोटो ने मार्च 2021 में 576,957 मोटरसाइकिल और स्कूटर बेची. वहीं इसका ग्लोबल कारोबार भी खूब बढ़ा. एक महीने में 32,617 यूनिट की बिक्री हुई. यानी की इसका एक्सपोर्ट 82 फीसदी तक बढ़ा. 

टीवीएस का भी शानदार प्रदर्शन (TVS also performs well)

अगर टीवीएस मोटर (TVS Motor) की बात करें तो कंपनी ने मार्च 2021 में 322,683 यूनिट की बिक्री की, जबकि मार्च 2020 में 144,739 यूनिट की बिक्री हुई थी. मार्च 2021 में टू-व्हीलर की 307,437 यूनिट बिकी जबकि मार्च 2020 में 133,988 यूनिट की बिक्री हुई थी. इस तरह बिक्री में करीब 130 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला. 

घरेलू बाजार में 115 फीसदी ग्रोथ (115 percent growth in domestic market)

अगर घरेलू बाजार में बिक्री की बात करें तो कंपनी ने 115 फीसदी तक की ग्रोथ हासिल की. इस साल मार्च में 202,155 यूनिट की बिक्री हुई थी जबकि ठीक एक साल पहले यानी मार्च 2020 में 94,103 यूनिट की बिक्री हुई थी. मार्च 2021 में मोटरसाइकिल की बिक्री में 136 फीसदी बढ़ोतरी हुई. दरअसल पिछले साल मार्च में TVS Motor ने 66,673 यूनिट मोटरसाइकिल बेची थी जो इस मार्च 2021 में बढ़कर 157,294 यूनिट पहुंच गई. 

स्कूटर की दोगुना बिक्री ( Scooter sales double)

स्कूटर की बिक्री के मामले में भी कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया. इसकी बिक्री में दोगुना से भी ज्यादा यानी 206 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई. आपको बता दें कि मार्च 2020 में कंपनी ने 34,191 यूनिट स्कूटर बेची थी जो पिछले महीने बढ़कर 104,513 हो गया.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.