Michaung Latest News: देश के दक्षिण हिस्से में चक्रवाती तूफान मिग्जौम के कहर से काफी नुकसान हुआ है. इस नुकसान को देखते हुए अब ऑटो कंपनियां सामने आई हैं. इन कंपनियों में Maruti Suzuki, Mahindra & Mahindra, Hyundai और लग्जरी कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Audi शामिल है. मारुति सुजुकी इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ह्युंदै मोटर और लग्जरी कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी ऑडी ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के चक्रवात और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ग्राहकों को सहायता प्रदान की है. मारुति सुजुकी इंडिया की ओर से जारी बयान के अनुसार, उसने अपने डीलर भागीदारों के साथ सहयोग किया है और अपनी वर्कशॉप में कई व्यवस्थाएं की हैं. 

Maruti और M&M ने कुछ इस तरह की मदद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चक्रवात मिग्जौम की खबर मिलते ही कंपनी ने करीब सात लाख संदेश (SMS) भेजे. इसमें ग्राहकों को एहतियाती कदमों की जानकारी दी गई, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चक्रवात की चपेट में आने से पहले ही ग्राहक अपनी कारों को संभावित नुकसान से बचाने के लिए कदम उठा लें. 

कंपनी के अनुसार पड़ोसी शहरों में 46 टो ट्रक और त्वरित कार्रवाई के लिए 34 सहायता वाहनों की व्यवस्था की गई. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बयान में कहा कि उसने प्रभावित क्षेत्रों में अपने ग्राहकों को विशेष छूट के जरिए सड़क किनारे सहायता देना शुरू कर दिया है. बिना किसी शुल्क के वाहन की जांच, क्षति का आकलन किया जा रहा है और वित्तीय राहत दी जा रही है. 

Audi ने भी ग्राहकों को दी ये मदद

ऑडी ने चेन्नई में चक्रवात मिग्जौम के कारण आई बाढ़ से प्रभावित ग्राहकों को उनके वाहनों के लिए चौबीसों घंटे सड़क किनारे सहायता मुहैया कराने की घोषणा की है. ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि चेन्नई शहर में सामने आ रही चुनौतियों के मद्देनजर हम शहर में अपने ग्राहकों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.  

मदद के लिए Hyundai भी आया सामने

ह्युंदै मोटर इंडिया की सीएसआर (कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व) इकाई ह्युंदै मोटर इंडिया फाउंडेशन (एचएमआईएफ) ने तमिलनाडु में मिग्जौम चक्रवात से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 3 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है. इसके अलावा कंपनी ने खाने, पानी, शेल्टर, मेडिकल असिस्टेंस और दूसरी जरूरी कमोडिटीज़ की मदद करने का ऐलान किया है. 

इसके अलावा कंपनी की ओर से राशन, तारपोलिन, बेडशीट्स औ मैट्स की मदद दी जा रही है. वहीं मेडिकल कैंप्स में भी बनाए जा रहे हैं. वहीं साइक्लोन से प्रभावित हुए वाहन के इंश्योरेंस पर 50 फीसदी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. वहीं ग्राहक कंपनी के कस्टमर हेल्प लाइन नंबर 1800 102 4645 पर कॉल कर सकते हैं.