Audi India: जर्मनी की लग्‍जरी कार कंपनी ऑडी (Audi) की कार खरीदना नए साल से आपके लिए महंगा हो जाएगा. कंपनी ने 1 जनवरी 2022 से अपने सभी मॉडल की कीमतों में 3 फीसदी तक का इजाफा करने का एलान किया है. कंपनी का कहना है कि इनपुट और ऑपरेशनल कॉस्‍ट बढ़ने के चलते कीमतें बढ़ाने का फैसला किया गया है. इससे पहले, देश की सबसे बड़ी कार मैन्‍युफैक्‍चरर मारुति सुजुकी (maruti suzuki) ने भी नए साल से दाम बढ़ाने का फैसला किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की ओर से जारी बयान में Audi India के हेड बलबीर सिंह ढिल्‍लों ने कहा कि भारत में कंपनी का फोकस सस्‍टेनेबल बिजनेस मॉडल पर है. बढ़ती इनपुट और ऑपरेशनल कॉस्‍अ के चलते प्राइस करेक्‍शन जरूरी हो गया था. हमारे चुनिंदा व्‍हीकल्‍स की नई प्राइस रेंज ब्रांड की प्रीमियम प्राइस पोजिशनिंग को सुनिश्चित करेगी. इससे ब्रांड और हमारे डीलर पार्टनर्स दोनों के लिए सस्‍टेनेबल ग्रोथ सुनिश्चित होगी. कस्‍टमर को ध्‍यान में रखते हुए कंपनी ने यह कोशिश की है कि कीमतें में बढ़ोतरी का असर कम से कम हो.

2021 में लॉन्‍च की 5 इलेक्ट्रिक कारें

Audi India फिलहाल भारत में  A4, A6, A8 L, Q2, Q5, Q8, S5 Sportback, RS 5 Sportback, RS 7, RS Q8, e-tron 50, e-tron 55, e-tron Sportback 55, e-tron GT और RS e-tron GT जैसे मॉडल की बिक्री करती है. ऑडी इंडिया ने 2021 में नौ नए उत्पाद लॉन्च किए हैं, जिनमें पांच पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं.

 

मारुति भी बढ़ाएगी दाम 

मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) अपने कारों की कीमतें बढ़ाने जा रही है. कंपनी ने गुरुवार को कहा कि वह जनवरी से अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा करने की योजना बना रही है. कंपनी ने यह फैसला इनपुट कॉस्‍ट में बढ़ोतरी के असर को कम करने के लिए किया है. हालांकि ऑटो कंपनी ने इस बारे में ज्यादा डीटेल्स को शेयर नहीं किया है, लेकिन कहा कि कीमतों में यह बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल पर अलग होगी. Maruti Suzuki इस साल पहले भी तीन बार अपने वाहनों की कीमतों बढ़ा चुकी है.