Audi Q7 bookings: जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी के प्रीमियम SUV Q7 के लेटेस्ट वर्जन की बुकिंग आज से शुरू हो गई है. कंपनी ने बताया कि शक्तिशाली 3 लीटर पेट्रोल इंजन वाले Audi Q7 को 5 लाख रुपये के शुरुआती बुकिंग राशि पर बुक किया जा सकता है. 

Audi Q7 की बुकिंग शुरू

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, "पिछले साल 2021 में 9 गाड़ियों के लॉन्च के बाद हम एक और नई पेशकश के साथ नए साल में कदम रखने को लेकर उत्साहित है. जिसके लिए हम आज से बुकिंग शुरू कर रहे हैं."

 

ढिल्लों ने कहा कि Audi Q7 को कस्टमर्स ने हमेशा इसकी रोड प्रेजेंस और ऑन-ऑफ रोड पर वर्सेटाइल परफॉर्मेंस के लिए पसंद किया है. कंपनी अब इसे नए डिजाइन और फीचर्स के साथ एक पायदान ऊपर लेकर जा रही है.

ढिल्लों ने कहा, "Audi Q7 को कंपनी के मौजूदा और संभावित ग्राहक पसंद करेंगे, और ऑडी परिवार का हिस्सा बनेंगे."

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

दो वेरिएंट में होगा उपलब्ध

Audi Q7 का यह लेटेस्ट मॉडल कई स्पेशल फीचर्स, जैसे एडेप्टिव एयर सस्पेंशन, क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव, पार्क असिस्ट और लेन डिपॉर्चर चेतावनी के साथ आता है. यह प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी के दो वेरिएंट में उपलब्ध हो.

Audi India ने 2021 में रिटेल बिक्री में दोगुना की वृद्धि करते हुए 3,293 यूनिट्स की बिक्री की. कंपनी ने 2020 में भारत में कुल 1,639 यूनिट बेची थी. 

Audi के इन कारों ने मचाई धूम

पिछले साल भारत में कंपनी के परफॉरमेंस के पीछे Q-रेंज SUV- Q2, Q5, और Q8, A-रेंज सेडान - A4 और A6 और पांच इलेक्ट्रिक कार - e-tron 50, e-tron 55, e-tron Sportback 55, e-tron GT, RS e-tron GT शामिल रही.