Audi Q5 Booking: जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi ने भारत में अपनी नई SUV Q5 की बुकिंग आज से शुरू कर दी है. कंपनी अगले महीने इसे लॉन्च कर सकती है. 

2 लाख में कर सकते हैं बुकिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Audi India ने एक बयान में कहा कि Q5 के नए वर्जन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या इसके किसी भी डीलरशिप के माध्यम से ऑनलाइन 2 लाख रुपये के भुगतान के साथ बुक किया जा सकता है.

 

ये हैं फीचर्स

मॉडल को 2 लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा जो 249 HP और 370 Nm टॉर्क पैदा करता है. Audi Q5 आठ एयरबैग जैसे सुविधाओं के साथ आएगा, जिसमें डाइव सुरक्षा के लिए रियर साइड एयरबैग शामिल हैं. इसके साथ ही इसमें ऑडी पार्क असिस्ट, सेंसर कंट्रोल बूट लिड ऑपरेशन के साथ कम्फर्ट की जैसी विशेषताओं के साथ आती है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

कंपनी का नौवां प्रोडक्ट लॉन्च

Audi India के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, "आज हम भारत में ऑडी के सफल Q फैमली में Audi Q5 के लिए बुकिंग शुरू कर रहे हैं. यह 2021 के लिए हमारा 9वां प्रोडक्ट लॉन्च होगा.

Audi Q5 अपने सेगमेंट में सुविधाओं, आराम और व्यावहारिकता का मिश्रण है. . कंपनी ने कहा, "अपने नए डिजाइन के साथ यह पहली नजर में लोगों को लुभा लेगी. हमें विश्वास है कि यह अपने सेगमेंट में मौजूदा और संभावित ग्राहकों के बीच लीडरशिप पोजिशन बनाए रखेगी."

अगले महीने हो रही है लॉन्च

लग्जरी कार निर्माता भारत में सेल्स ग्रोथ को बढ़ाने की कोशिश कर रही है. Audi ऑल न्यू Q5 SUV अगले महीने भारत में लॉन्च हो रही है.

ऑडी ने पिछले साल अपने लोकप्रिय SUV- Q3, Q5, और Q7 की बिक्री को बंद कर दिया था. भारत के BS VI उत्सर्जन मानको को अपनाने के बाद कंपनी ने भी देश में अपने डीजल इंजन के विकल्पों को बेचना बंद कर दिया था.