Audi electric Urbansphere concept car: लग्जरी कार ब्रांड ऑडी ने मंगलवार को अपनी नई ऑडी इलेक्ट्रिक अर्बनस्फीयर कॉन्सेप्ट कार को दुनिया के सामने शोकेस किया. यह कार डिजाइन, लुक और एडवांस टेक्नोलॉजी का बेहतरीन मॉडल है. कंपनी ने बताया कि नई अर्बनस्फीयर कॉन्सेप्ट को बहुत ज्यादा ट्रैफिक वाले क्षेत्रों में पैसेंजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया था, हालाँकि कंपनी ने कहा है कि यह कॉन्सेप्ट दुनिया के किसी दूसरे महानगरों के लिए भी परफेक्ट है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार की साइज है काफी बड़ी

खबर के मुताबिक, इस कॉन्सेप्ट कार में ऑडी की किसी भी कार के मुकाबले सबसे ज्यादा इंटीरियर स्पेस है. यह कार 5.51 मीटर (18 फीट) लंबी, 2.01 मीटर (6.6 फीट) चौड़ी और 1.78 मीटर (5.8 फीट) ऊंची है. लेकिन यह भी कहा गया है कि इतनी लंबी कार को घनी आबादी वाले शहर में चलाना चुनौतीपूर्ण भी हो सकता है.

फ्यूचर में कार कई काम करने में सक्षम होगी

ऑडी के मुताबिक, फ्यूचर में कार कई काम करने में सक्षम होगी, जिससे ड्राइवरों को काम करने, आराम करने या सोशल होने की परमिशन होगी. ऑडी ने डिजाइनरों को एक मल्टीपर्पस इंटीरियर बनाने का काम सौंपा जो महज एक बटन भर से इस कार (Audi electric Urbansphere concept car) के अन्दर एक ऑफिस से एक थियेटर नुमा सेट अप के साथ एक लाउंज में तब्दील हो सकता है. यह कॉन्सेप्ट कार एक तरह से सेल्फ ड्राइविंग लाउंज ऑन व्हील है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

फीचर्स हैं अट्रैक्टिव

इस कार में पैसेंजर्स सीट के सामने डिस्प्ले लगा है जिसपर आप सीधे किसी से वीडियो कॉल पर कनेक्ट हो सकते हैं. वन टच पर आपको कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी. कार में बैठने से पहले चेयर पैसेंजर के इशारे पर उसकी तरफ रुख करती हुई मूव कर सकती है. यह एक पूरी तरह से कनेक्टेड कार है. ड्राइवर और कोपैसेंजर की सीट के पीछे भी डिस्प्ले लगे हैं जो एलेक्सी की तर्ज पर कनेक्ट हैं. कार पूरी तरह से हैंड फ्री है.