Audi A8 L 2022: लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ऑडी (Audi) अपनी नई फ्लैगशिप सेडान ऑडी ए8 एल ( Audi A8 L) को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी मंगलवार यानी कल 12 जुलाई को इसकी लॉन्चिंग करने वाली है. यह सेडान लॉन्ग वीलबेस के साथ आएगी. इसका टीजर कंपनी ने अप्रैल 2022 में जारी किया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2022 ऑडी ए8 एल फेसलिफ्ट अब लॉन्चिंग के लिए पूरी तरह से तैयार है. ऑडी ए8 के अपडेटेड मॉडल को इस साल फरवरी में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद अब इसे भारत में लाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. बेहतरीन लक्ज़री, फ़ीचर्स और कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने ऑडी ए8 सेडान को खास बनाने की कोशिश की है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

कमाल के फ़ीचर्स, इतनी हो सकती है कीमत

इस लग्जरी कार की बुकिंग मई में ही शुरू कर दी गई थी. जिसके लिए दस लाख रुपये देने होते हैं. इसकी कीमत 1.4 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी जा सकती है. 2022 ऑडी ए8 एल फेसलिफ्ट में कुछ कॉस्मेटिक चेंज किए गए हैं. इसमें कई नए फीचर भी मौजूद हैं. इस कार में 10.1 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम लगा है. इसके अलावा, 8.6 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले है जिससे क्लाइमेच कंट्रोल फंक्शन और ऑडी के वर्चुअल कॉकपिट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

इन कारों से होगा ए8 एल का मुकाबला

जर्मनी की इस कार मैनुफैक्चरर की नई फेसलिफ्ट कार 2022 ऑडी ए8 एल में 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड वी6 पेट्रोल इंजन होगा जो मौजूदा मॉडल को भी पावर देता है. इसका इंजन 335BHP और 500NM पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम मौजूद है. इस कार का मुकाबला BMW 7 Series और the Mercedes-Benz S-Class से होगा.