प्रदुषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए भारत सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल पर ज्यादा जोर दे रही है. इसी को देखते हुए कई ऑटो कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक कार, बाइक और स्कूटर को बाजार में पेश करना शुरू कर दिया है. भारत की सबसे बड़ी बस निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रिक बस को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. अशोक लेलैंड ने पिछले साल हुए ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिकल बस शोकेस की थीं. इन्हें 'सर्किट एफ' नाम दिया गया था. अब खबर यह है कि जल्द ही ये बसें सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अशोक लेलैंड ने तैयार की इलेक्ट्रिक बसें

अशोक लेलैंड ने अब तक कुछ इलेक्ट्रिक बस तैयार की हैं. आगे भी बड़े पैमाने पर उत्पादन होगा. अहमदाबाद की सड़कों पर कुछ दिनों के बाद इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती नजर आएंगी. जी बिजनेस से खास बातचीत में कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट के हेड कार्तिक अथमनाथन ने कंपनी का फ्यूचर प्लान शेयर किया.

पीएम मोदी करेंगे अनावरण

कार्तिक अथमनाथन का कहना है कि अशोक लेलैंड अहमदाबाद से इलेक्ट्रॉनिक बसों का मार्केट शुरू करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाइब्रेंट समिट में इस बस का अनावरण करेंगे. अभी भारत में सालाना सिर्फ 1000 इलेक्ट्रिक बस का मार्केट है. लेकिन, 2022 तक इलेक्ट्रिक बस सेगमेंट में अशोक लेलैंड सबसे बड़ा प्लेयर होगा.

कितनी है लागत

कार्तिक का कहना है कि इलेक्ट्रिक बस की लागत अभी 55 लाख से डेढ़ करोड़ तक की है. 2022-24 में डीजल बस की तुलना में इलेक्ट्रिक बस का खर्च प्रति किलोमीटर 3 से 10 रुपए कम होगा. आने वाले समय में यह लागत और कम होगी. भारत में भी 55000 इलेक्ट्रिक बस की आवश्यकता है. नीति आयोग के मुताबिक, आगे भी इसका बड़ा मार्केट रहने वाला है. सिटी बस के उपयोग में यह इलेक्ट्रिक बस दौड़ेंगी. 2022 के बाद हर साल भारत में 10000 इलेक्ट्रिक बसें बनेगी.

स्मार्ट सिटी के लिए बनाई जा रही है स्मार्ट बस

इलेक्ट्रिक बस को अशोक लेलैंड और सन मोबिलिटी की पार्टनरशिप में बनाया जा रहा है. इसे स्मार्ट सिटी मोबिलिटी सॉल्यूशन के तौर पर बनाया जा रहा है. बसों में 500 kg की बैटरी लगाई जा सकती है. खास बात यह है कि सिर्फ 2.5 मिनट में इन बैटरियों को बदला जा सकता है. साथ ही यह कम समय में चार्ज होने में सक्षम भी है.