देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) ने अपनी 63 हजार से ज्यादा कारें वापस मंगा ली हैं. इन कारों में कंपनी की 3 बड़े मॉडल्स शामिल हैं. Ciaz, Ertiga और XL6 के पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड (SHVS) वेरिएंट की 60,000 से ज्यादा यूनिट वापस मंगाई गई हैं. सेफ्टी से जुड़ी खामी के चलते इन्हें रिकॉल किया जा रहा है. मारुति सुजुकी ने व्हीकल रिकॉल ग्लोबल स्तर पर किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल बनाई गई कारें होंगी रिकॉल

1 जनवरी 2019 से 21 नवंबर 2019 के बीच बनी इन कारों में सेफ्टी से जुड़ी खामी को स्पॉट किया गया है. Maruti इन सभी मॉडल्स का का इंस्पेक्शन करेगी. कंपनी को आशंका है कि इन कारों के मोटर जेनरेटर यूनिट में कुछ खराबी हो सकती है.

मोटर जेनरेटर यूनिट में खराबी

कंपनी 63,493 वाहनों के मोटर व्हीकल जनरेशन यूनिट (MGU) में कमी की जांच करेगी. कार के MGU में कमी मैन्युफैक्चरिंग के दौरान की है. इस दौरान कंपनी की तरह से किसी भी पार्ट का रिप्लेसमेंट बिल्कुल मुफ्त होगा. कंपनी ने साफ किया कि ग्राहकों से किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.

आज से शुरू हुआ कैंपेन

मारुति ने 6 दिसंबर से रिकॉल कैंपेन शुरू किया है. इस कैंपेन के दौरान इन सभी मॉडल्स की जांच की जाएगी. मारुति के डीलर्स इन मॉडल्स के मालिकों से संपर्क करेंगे. इसके बाद पार्ट्स को रिप्लेस किया जाएगा.

क्या करना होगा

ग्राहकों को अपने व्हीकल की जांच कराने के लिए मारुति सुजुकी की वेबसाइट marutisuzuki.com (Important customer info tab) पर विटिज करना होगा, जहां 14 डिजिट का अल्फा न्यूमेरिक वाहन चेचिंस नंबर दर्ज करना होगा. इस तरह पता लगाया जा सकेगा कि किन वाहनों का रिकॉल किया गया है या नहीं. अगर आपका वाहन रिकॉल कराया गया है तो आप नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

अगले महीने से दाम बढ़ाएगी मारुति

मारुति सुजुकी ने हाल ही में ऐलान किया है कि वो अगले महीने से अपने चुनिंदा मॉडल्स के दाम बढ़ाएगी. इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से कंपनी अपनी कारों के दाम बढ़ा रही है. मारुति एंट्री-लेवल कार ऑल्टो से लेकर प्रीमियम मल्टी-पर्पस व्हीकल (MPV) XL6 तक की कार की बिक्री करती है.