Honda New SUV for Indian Market: जापानी ऑटो मेजर होंडा भारतीय बाजार के लिए एक बिल्कुल नई SUV डेवलप कर रही है. कंपनी की नजर भारतीय मार्केट में SUV सेगमेंट में प्रवेश करना चाहती है, जो काफी तेजी से बढ़ रहा है. होंडा जो कि भारतीय बाजार में Amaze, City, Jazz और WR-V जैसे मॉडल बेचती है, पिछले साल अपनी CR-V की बिक्री बंद करने के बाद से फिलहाल SUV सेगमेंट में से गायब है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (Honda Cars India Limited) के प्रेसीडेंट और सीईओ गाकू नकानिशी (Gaku Nakanishi) ने कहा, "हमने भारत में SUV लॉन्च करने को लेकर रिसर्च किया है. इसलिए अब कंफर्म कर सकते हैं कि हम अब यहां अब भारत के लिए खास SUV लॉन्च करने के शुरुआती चरण में हैं." हालांकि उन्होंने इसके बारे में और कोई डिटेल्स साझा करने से इंकार कर दिया है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

SUV सेगमेंट को भरना चाहती है होंडा

नकानिशी ने कहा कि Amaze और City के साथ कंपनी की पहले ही सेडान सेगमेंट में अच्छी मौजूदगी है. अब वह SUV सेगमेंट में अपनी कमी को भरना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी के अनुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में SUV सेगमेंट पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 40 फीसदी से अधिक योगदान देने वाला है. वर्तमान में कुल पैसेंजर व्हीकल की सेल्स में SUV की हिस्सेदारी लगभग 34 फीसदी है.

नकानिशी ने कहा कि इंडियन मार्केट को लेकर कंपनी की प्रतिबद्धता पहले जैसी ही है और यह देश में अपने कस्टमर्स को बेस्ट क्वालिटी प्रोडक्ट्स देते रहेंगे.

सेडान की है मांग

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के वाइस प्रेसीडेंट और डायरेक्टर (सेल्स और मार्केटिंग) राजेश गोयल ने कहा कि SUV की तरफ झुकाव पूरी दुनिया में देखा जा रहा है, लेकिन भारत में यह सड़क और यातायात की स्थिति के कारण थोड़ा ज्यादा है. उन्होंने आगे कहा कि इसके बावजूद बाजार में कंपनी के सेडान (Honda Sedan) की अच्छी सेल्स हो रही है. पिछले एक साल में तमाम लग्जरी कार निर्माताओं द्वारा लॉन्च की गई बहुत सारी सेडान इस बात का सबूत है कि ऐसे मॉडलों की मांग है.

क्या है होंडा की ईवी योजना

इलेक्ट्रीक व्हीकल लाने की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर नकानिशी ने कहा कि देश में होंडा की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की जर्नी हाइब्रिड कारों से शुरू होगी. बिना कोई अतिरिक्त जानकारी दिए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण इसमें थोड़ा विलम्ब हुआ है, अगले साल हमारी एक हाइब्रिड वाहन को लॉन्च करने की योजना है.

कंपनी ने नई Amaze के लॉन्च पर कहा कि होंडा ने नए फीचर्स के साथ इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में काफी बदलाव कर कस्टमर्स के लिए और आकर्षक बनाने की कोशिश की है. गोयल ने कहा कि कॉम्पैक्ट सेडान में हमारी स्थिति मजबूत है और हम लगातार अनुमान से अधिक वॉल्यूम बेच रहे हैं. Honda Amaze का मुकाबला Maruti Dzire और Hyundai Aura से है.