Mini-Limousine news: अगर आपके पास कोई खास आइडिया हो और कुछ नया करना चाहें तो कुछ भी कर सकते हैं. इस बात को पाकिस्तान के एक मोटर मैकेनिक ने सही साबित कर दिखाया है. मोहम्मद इरफान उस्मान नाम के इस मोटर मैकेनिक ने सुजुकी की कार वैगनआर  (Suzuki WagonR) कार को मिनी लिमोजिन (Mini-Limousine) कार में तब्दील कर दिया. यह कार काफी सुर्खियां बटोर रही है. उस्मान के मन में काफी सालों से यह आइडिया चल रहा था और आखिरकार उन्होंने अपने आइडिया पर काम किया और मिनी लिमोजिन बना ही डाली. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

14.5 फीट लंबी है यह कार This car is 14.5 feet long

लिमोजिन की तरह दिखने वाली यह नई कार 14.5 फीट लंबी है. वैगनआर की 2015 मॉडल को रीडिजाइन किया गया है.  कार के अगले और पिछले हिस्से में कोई बदलाव किया गया है.बीच का हिस्सा जोड़ा गया है. इस कार में 6 दरवाजे हैं. कार को रिडिजाइन करने में वही पार्ट्स और बाकी चीजें लगा गई हैं जो सुजुकी अपनी गाड़ियों में करती है. इसमें बीच के दरवाजे, रूफ, पिलर और सीट को जोड़ा गया. मोडिफिकेशन इस तरह से किया गया है मानो नई कार हो. इसकी फिनिशिंग फैक्टरी लेवल की है. 

 

(फोटो साभार- dailypakistan)

तीन महीने में बनकर तैयार हुई कार Car completed in three months

मोहम्मद इरफान उस्मान ने इस कार प्रोजेक्ट को उन्होंने तीन महीने में पूरा किया. डेली पाकिस्तान की खबर के मुताबिक, पाकिस्तानी रुपये में इस पर कुल लागत पांच लाख रुपये (भारतीय 2.27 लाख रुपये) आई. खबर के मुताबिक, बीच का हिस्सा जिसे जोड़ा गया है वह करीब 3.7 फीट है. इसमें छह लोग बैठकर सफर कर सकते हैं और यह 500 किलोग्राम तक का वजन कैरी कर सकती है. इस कार में 660 सीसी की ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन इंजन है. उस्मान इस नई मिनी लिमोजिन को पिछले छह महीने से इस्तेमाल कर रहे हैं और इसमें अब तक कोई परेशानी नहीं आई है. 

स्पीड और माइलेज Speed and mileage

इस मोडिफाइड कार की स्पीड भी शानदार है. उस्मान ने इसे 120 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की स्पीड पर भी चलाई है और यह कार हाइवे पर 20 किलोमीटर और शहर में 14-15 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज भी देती है. खबर के मुताबिक, कार के मालिक यानी उस्मान इस कार को बेचने की चाहत भी रखते हैं. उन्होंने कार की कीमत पाकिस्तानी रुपये में 26 लाख रुपये (भारतीय रुपये में करीब 12 लाख) रखी है.   

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें