टोयोटा किर्लोस्कर (Toyota Kirloskar) ने अपनी प्रीमियम हैचबैक टोयोटा ग्लांजा की फेसलिफ्ट एडिशन 2022 Toyota Glanza को मंगलवार को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.39 लाख रुपये है. कंपनी ने इसकी प्रीबुकिंग हाल ही में शुरू कर दी थी. टोयोटा ग्लांजा (Toyota Glanza) का सीधा मुकाबला मारुति बलेनो, टाटा ऑल्ट्रोज, फॉक्सवैगन पोलो जैसी कारों से होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार की कीमत

चार वेरिएंट में पेश हुई है कार

टोयोटा ग्लांजा 2022 मॉडल को चार वेरिएंट- E, S, G और V में पेश किया गया है. कस्टमर्स इस मॉडल को ऑनलाइन या डीलर के जरिए 11,000 रुपये का पेमेंट करके बुक कर सकते हैं. नई Glanza में कंपनी ने सेफ्टी और टेक्नोलॉजी पर खास फोकस किया है. इसमें 6 एयरबैग हैं. 

आपको मिलेगी शानदार वारंटी

नई टोयोटा ग्लांजा कार पर आपको शानदार वारंटी मिलेगी. टोयोटा इस कार पर 5 साल या 2.20 लाख किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंट ऑफर दे रही है. कंपनी इंस्टैंट लोन अप्रूवल का भी ऑफर कर रही है.

2022 टोयोटा ग्लांजा का इंजन2

2022 टोयोटा ग्लांजा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (4-cylinder DualJet K12N petrol engine) से लैस है जो 113nm के पीक टॉर्क के साथ 90bhp का पावर जेनरेट करता है. यह वही पावर है जो मारुति की नई बलेनो में है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या पांच-स्पीड एएमटी यूनिट है. AMT वेरिएंट में यह हैचबैक 22.9 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देगी.

डुअल-टोन ब्लैक बेज इंटीरियर 

नई Glanza में डैशबोर्ड पर ग्लॉस ब्लैक इन्सर्ट के साथ डुअल-टोन ब्लैक बेज इंटीरियर थीम पर है. इसमें 9 इंच टचस्क्रीन लगा है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है. कार में 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर भी हैं. इसके अलावा हिल-होल्ड कंट्रोल के साथ-साथ दूसरे सेफ्टी फीचर जैसे एबीएस, ईबीडी, रिवर्सिंग कैमरा मौजूद हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

डिजाइन भी पहले से अलग

कार की डिजाइन में भी बदलाव किया गया है. क्रोम एम्बेलिशमेंट के साथ एक नया फ्रंट ग्रिल, रीडिज़ाइन एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एक chiseled front bumper, एलईडी सिग्नेचर के साथ स्प्लिट टेल लाइट्स और 16-इंच के अलॉय व्हील्स से इसके लुक में काफी बदलाव देखा जा सकता है.